Ladki Bahin Yojana eKYC: मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना में बड़ा बदलाव, जल्द करा लें ये काम, नहीं तो रुक जाएगी किस्त

Ladki Bahin Yojana eKYC: महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना में बड़ा बदलाव हुआ है. अब इस योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है.
Ladki Bahin Yojana eKYC

मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना

Ladki Bahin Yojana eKYC: महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना में बड़ा बदलाव हुआ है. अब इस योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है. सभी के लिए इस प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए दो महीने का समय तय किया गया है. इस योजना के तहत राज्य की जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने एक निर्धारित राशि ट्रांसफर की जाती है. लेकिन अब इसमें अहम बदलाव हुआ है. जिसके बिना आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

क्या है नया नियम?

इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए परिवार का आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अगर इससे ज्यादा होती है तो आपको लाभ नहीं मिलेगा. अब नए नियम के तहत इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को अपने पति या पिता की भी ई-केवाइसी करानी होगी. जिससे यह तय किया जाए कि लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख कम है कि नहीं. सरकार ने मुख्य तौर पर यह बदलाव फर्जी लाभार्थियों को हटान के लिए किया है. जिससे कमजोर लोगों को लाभ मिल सके.

कैसे होगी ई-केवाइसी?

  1. ई-केवाइसी करवाने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ही ई-केवाईसी पर क्लिक करें और अपना आधार ओटीपी वेरीफाई करवाएं.
  3. इसके बाद यह तय होगा कि आपकी केवाईसी हुई है या नहीं, अगर हो गई है तो आप अगले स्टेप पर जा सकते हैं.
  4. अगर नहीं हुई है तो योजना लिस्ट में आपकी जांच होगी.

यह भी पढ़ें: OnePlus के नए OxygenOS 16 में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, इस दिन होगा रिलीज

ज़रूर पढ़ें