छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीयन शुरू, ऐसे करें आवेदन
Chhattisgarh Agniveer Bharti 2025: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए जरूरी खबर है. जहां प्रदेश के युवाओं का भारतीय सेना में जाने का सपना पूरा होने जा रहा है. वहीं अग्निवीर भर्ती 2025-26 की अधिसूचना जारी हो गई है, जिससे बस्तर जिले के उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला. है.
अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीयन शुरू
अग्निवीर भर्ती 2025-26 की अधिसूचना जारी हो गई है. इसमें विशेष रूप से, यह अवसर उन युवाओं के लिए है, जिन्होंने कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास की है और अब वे शारीरिक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
बस्तर के युवाओं को मिलेगी मौका
भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया में कई चरण होते हैं. इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT), चिकित्सा परीक्षा और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन शामिल होते हैं। इस बार, बस्तर जिले के युवाओं के लिए खास तौर पर यह अवसर आया है कि वे कंप्यूटर आधारित पटरीक्षा पास करने के बाद शारीरिक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
शारीरिक प्रशिक्षण जरूरी
शारीरिक प्रशिक्षण का महत्व भर्ती प्रक्रिया में अत्यधिक है, क्योंकि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए उच्च शारीरिक क्षमता की आवश्यकता होती है। शारीरिक दक्षता परीक्षण (PFT) में दौड़, पुश-अप्स, स्क्वाट्स और अन्य शारीरिक परीक्षण होते हैं। यह प्रशिक्षण उम्मीदवारों को इन परीक्षणों के लिए तैयार करता है, जिससे उनकी सेना में भर्ती होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
ये भी पढ़ें- MP-छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात, गोंदिया से डोंगरगढ़ के बीच बिछेगी 84 KM लंबी रेल लाइन
ऐसे करें आवेदन
अब, बस्तर जिले के जो भी उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए उन्हें जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, आड़ावाल, जगदलपुर में उपस्थित होकर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 है.
ये दस्तावेज हैं जरूरी
- परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाणपत्र
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि)
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो