छत्तीसगढ़ की बाघिन ‘बिजली’ हुई बीमार, वंतारा में होगा इलाज, रेलवे के स्पेशल कोच से किया गया रवाना
बाघिन 'बिजली' (फाइल इमेज)
CG News: छत्तीसगढ़ की मशहूर जंगल सफारी रायपुर की बाघिन “बिजली” गंभीर रूप से बीमार हो गई है. उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. किडनी में गंभीर समस्या के चलते अब राज्य सरकार और वन विभाग ने बड़ा फैसला लिया. वहीं बाघिन को बेहतर इलाज के लिए गुजरात के जामनगर स्थित अंबानी फाउंडेशन द्वारा संचालित वंतारा(VANTARA) के वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल में भेजा गया है.
बाघिन ‘बिजली’ हुई बीमार, अब वंतारा में होगा इलाज
बाघिन को बेहतर इलाज के लिए गुजरात के जामनगर स्थित अंबानी फाउंडेशन द्वारा संचालित वंतारा(VANTARA) के वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल में भेजा गया है. इसके लिए भारतीय रेलवे में स्पेशल कोच से ले जाया गया.
राष्ट्रीय धरोहर मानी जाने वाली बाघिन — को इतनी त्वरित और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. बिजली को विशेष व्यवस्था के तहत आज ट्रेन में रवाना किया गया. रेलवे की ओर से एक विशेष कोच तैयार की गई है, जिसे जंगल सफारी से रेलवे स्टेशन तक विशेष सुरक्षा के साथ लाया गया. इस दौरान वन विभाग, रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें पूरी सतर्कता के साथ मौजूद रहे.
बाघिन के यूटरस में इन्फेक्शन
बिजली की उम्र अभी सिर्फ 8 साल है और उसके यूटरस में इन्फेक्शन हो गया है. जिसका रायपुर में निजी तरीके से इलाज न हो पाने के कारण यह निर्णय लिया गया और उसको हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस से गुजरात भेजा गया. जब बिजली इलाज पूरा हो जाएगा और वो पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगी तब उसे वापस रायपुर ला लिया जाएगा.