INDW vs SAW: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विनिंग स्ट्रीक बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है. दोनों टीम के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. जिसमें से भारत ने 20 और साउथ अफ्रीका ने 12 मैच में जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.
INDW vs SAW

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

INDW vs SAW: कल विशाखापत्तनम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मैच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का आगाज शानदार रहा है. भारत ने पहले श्रीलंका और पाकिस्तान को हरा दिया है. अब टीम का नजर लगातार तीसरी जीत पर होगी. वहीं, साउथ अफ्रीका ने अपने पहले दो मैच में से एक मैच गवा दिया है. भारत की कमान हरमनप्रीत कौर और साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट संभालेंगी.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है. दोनों टीम के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. जिसमें से भारत ने 20 और साउथ अफ्रीका ने 12 मैच में जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.

भारत की संभावित टीम

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर

यह भी पढ़ें: क्या चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ देंगे MS Dhoni? मुंबई इंडियंस की जर्सी में आए नजर

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (डब्ल्यू), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो, एनेरी डर्कसन

ज़रूर पढ़ें