Rohit Sharma ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का क्रेडिट राहुल द्रविड़ को दिया, क्या गंभीर से चल रही अनबन?

Rohit Sharma: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान शुरु हुई चीजों के दम पर ही टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती.
Rahul Dravid and rohit Sharma

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान शुरु हुई चीजों के दम पर ही टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती. रोहित ने यह बयान सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के कार्यक्रम में कही. इस कार्यक्रम में रोहित के साथ कई बड़े क्रिकेटर शामिल हुए. जिनमें संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं. रोहित को इस कार्यक्रम में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का मोमेनटो भी दिया गया.

रोहित ने कहा, “देखिए, मुझे वह टीम बहुत पसंद है, उनके साथ खेलना बहुत अच्छा लगता था और यह एक ऐसा सफ़र है जिसमें हम सभी कई सालों से लगे हुए हैं. यह एक या दो साल की मेहनत की बात नहीं है. यह कई सालों से काम करने की बात है.” बता दें कि रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टीम का 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल, 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल और 2024 टी20 वर्स्ड कप का चैंपियंन बनाया.

कुछ अलग करना होगा

रोहित ने उस टीम पर बात करते हुए आगे कहा, “हम कई बार ट्रॉफी जीतने के बहुत करीब पहुँचे थे, लेकिन हम आसानी से जीत नहीं पाए. यहीं पर सभी ने फैसला किया कि हमें कुछ अलग करना होगा और इसे देखने के दो (तरीके) हैं. हमेशा यही सोचा जाता है कि ऐसा किया जाए और फिर जाकर वैसा ही किया जाए. यह एक या दो खिलाड़ियों से नहीं हो सकता. हमें चाहिए था कि सभी इस विचार को अपनाएँ, और यह सभी की तरफ से अच्छा था.”

यह भी पढ़ें: क्या चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ देंगे MS Dhoni? मुंबई इंडियंस की जर्सी में आए नजर

क्या गंभीर से चल रही अनबन?

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जोड़ रहे हैं. लोग दावा कर रहे हैं कि दोनों के बीच अनबन चल रही है. जिसके बाद रोहित का ऐसा बयान आया है. बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे के लिए टीम का ऐलान हुआ. जिसनें रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया. जिसके बाद दोनों के बीच की अटकलें तेज हो गई है.

ज़रूर पढ़ें