छत्तीसगढ़ में जल्द ही गौमाता को मिलेगा ‘राज्य माता’ का दर्जा, CM साय ने बाबा बागेश्वर की कथा में किया बड़ा ऐलान
बाबा बागेश्वर की कथा में CM साय
CG News: गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान में आयोजित बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की श्रीहनुमंत कथा का समापन हो गया. इस कथा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उनकी पत्नी कौशल्य साय के साथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने महाराष्ट्र के बाद जल्द ही छत्तीसगढ़ में गौमाता को ‘राज्य माता’ का दर्जा देने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ में गौमाता को मिलेगा ‘राज्य माता’ का दर्जा
मुख्यमंत्री ने गौ माता के विषय में पं. शास्त्री के सुझाव का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने तहसील स्तर पर 5-5 हजार गायों के लिए गोठान बनाने की बात कही थी. सीएम ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर कैबिनेट में चर्चा करेंगे. साथ ही महाराष्ट्र में गाय को गौमाता का दर्जा दिया गया है, उसी प्रकार हम भी छत्तीसगढ़ में जल्द ही गाय को गौमाता का दर्जा देंगे.
छत्तीसगढ़ में गौ माता को जल्द मिलेगा राज्य माता का दर्जा, बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मांग पर सीएम साय ने किया ऐलान#Chhattisgarh #CGNews #VishnuDeoSai #DhirendraKrishnaShastri pic.twitter.com/UOThblicrA
— Vistaar News (@VistaarNews) October 9, 2025
बाबा बागेश्वर की कथा का हुआ समापन
आखिरी दिन कथाव्यास ने हनुमानजी के चरित्र का बखान कर जीवन की सीखों से अवगत कराया. साथ ही धर्मांतरण के अलावा साइबर अपराध व ठगी से भी बचने के लिए जागरूक किया. मंच से छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की भी सराहना की. उन्होंने जीवन संदेश देते हुए कहा कि दिल भगवान में लगाएं और दिमाग संसारिक चीजों में. सुखी रहना हो तो बाहर से संसारी रहो, लेकिन अंदर से सन्यासी हो जाओ.
ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ के लोगों को आज नहीं मिलेगा राशन, सभी दुकानें रहेंगी बंद, जानिए वजह
स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कथा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक पुरंदर मिश्रा, ननकीराम कंवर, नंदकुमार साय, संस्था के चंदन-बसंत अग्रवाल मौजूद रहे.