पवन सिंह की शादी कितनी बार हुई? जाति से लेकर नेटवर्थ, पॉवर स्टार के बारे में जानिए सबकुछ
Pawan Singh: भोजपुरी गायक पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने गानों और कलाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. फिलहाल, पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
सबसे पहले आपको बता दें कि पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 को बिहार के भोजपुर जिले में हुआ था. पवन सिंह बचपन से ही गाना-गाने में बहुत माहिर थे.
पवन सिंह ने अपने चाचा से हारमोनियन सीखा और फिर वे गांव के ही लोकल प्रोग्राम में परफॉर्म करने लगे थे.
पवन सिंह ने दो शादी की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम नीलम सिंह था, जिनकी मृत्यु 8 मार्च 2015 को हुई थी.
वहीं पहली पत्नी के निधन के बाद उन्होंने दूसरी शादी ज्योति सिंह से की.
इन दोनों के रिश्ते में शुरुआती दिनों से ही टकराव देखने को मिल रहा था.
इसके चलते साल 2022 में पवन ने आरा कोर्ट में ज्योति सिंह से तलाक की अर्जी दायर की थी.
वहीं ज्योति ने पवन सिंह पर मानसिक प्रताड़ना से लेकर अबॉर्शन के लिए दबाव बनाने और सुसाइड के लिए उकसाने तक के कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पवन सिंह की जाति की बात करें तो वे राजपूत यानी क्षत्रिय समाज से हैं.
पवन सिंह अब राजनीति में भी कदम रखने वाले हैं. उनके बीजेपी में वापसी के बाद आरा से चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
पवन सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार बन चुके हैं. वहीं अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो जानकारी के अनुसार उनकी नेटवर्थ 16.75 करोड़ रुपये है.
पवन सिंह की तू जान है हमार, हर हर गंगे, जिद्दी आशिक, सत्या, धड़कन, नेहले पे दहला जैसी फिल्में खूब हिट रही थीं.