IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, असिस्टेंट कोच ने किया साफ
भारतीय क्रिकेट टीम
IND vs WI: कल भारत और वेस्टइंडीज के बीत 2 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में आसान जीत हासिल की थी. अब दूसरे और आखिरी टेस्ट में टीम की नजर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर होगी. दिल्ली टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं होगा. भारत मेहमानों के खिलाफ पिछले मैच की विनिंग टीम के साथ उतरेगी. टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने इस बात का ऐलान कर दिया है.
टीम में नहीं होगा बदलाव
मीडिया से बात करते हुए रयान टेन डोशेट ने दूसरे मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन पर कहा, “दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपेक्षित “सूखी और खुरदरी” सतह के बावजूद भारत अपने विजयी संयोजन में बदलाव की संभावना नहीं रखता है.” उन्होंने आगे कहा कि अहमदाबाद वाली टीम को दिल्ली टेस्ट के लिए बरकरार रखने में टीम का फोकस बड़ा है. टीम का फोकस एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विकसित करने पर है, जो विशेष रूप से विदेशी दौरों पर संतुलन बनाएगा.
Focused faces 💪
— BCCI (@BCCI) October 8, 2025
📸📸 from #TeamIndia's training session in New Delhi ahead of the 2⃣nd #INDvWI Test!
@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MEKhkTmgHv
नीतीश पर दिखाया भरोसा
टीम के असिस्टेंट कोच ने साफ कर दिया कि टीम नीतीश रेड्डी को अहम ऑलराउंडर के रूप में देख रही और उन्हें भविष्य के लिए ग्रूम किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि वह एक शानदार सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, एक बल्लेबाज जो सीम गेंदबाजी करता है. मुझे लगता है कि उसकी क्षमता की सबसे बड़ी सीमा उसका शरीर है. वह इस देश में पहला ऑलराउंडर नहीं है जिसे हमने देखा है. यह बात हार्दिक पर भी लागू होती है, पूरी ईमानदारी से कहें तो, वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके कौशल पर हमें बिल्कुल भी संदेह नहीं है.”
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज