IND vs WI: पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा, 2 विकेट खोकर बनाए 318 रन, यशस्वी जायसवाल का शतक

IND vs WI 2nd Test LIVE: दोनों के बीच अब तक खेले गए 101 टेस्ट मैचों में से वेस्टइंडीज ने 30 और भारत ने 24 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि, 47 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.
IND vs WI 2nd Test LIVE

यशस्वी जायसवाल

IND vs WI: आज दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. पहले दिन भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने महफिल लूट ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट गवाकर 318 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 173 और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद है. वहीं, वेस्टइंडीज के जोमेल वार्रिकन ने दो विकेट हासिल किए.

यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी की सधी हुई शुरुआत की. पहले राहुल और फिर सुदर्शन के साथ पार्टनरशिप बनाई. जायसवाल ने 253 गेंदों में 19 चौकों के साथ 173 रन की पारी खेली है. इसके साथ युवा साई सुदर्शन ने भी 87 रन की पारी खेली. भले ही साई अपने शतक से चूक गए लेकिन टीम के बड़े स्कोर में अहम योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: डेवोन कॉनवे और सैम करन की होगी छुट्टी, मिनी ऑक्शन से पहले CSK से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स

ज़रूर पढ़ें