INDW vs SAW: पहले टॉप ऑर्डर फेल, फिर खराब गेंदबाजी, रिचा घोष की पारी गई बेकार! टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार

INDW vs SAW: भारतीय टीम की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार दो जीत के बाद पहली हार है. मैच में टीम की ओर से कई चूक देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी ने निराश किया और दूसरी पारी में गेंदबाजी भी कमजोर नजर आई.
INDW vs SAW

टीम इंडिया

INDW vs SAW: वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका ने भारत की विनिंग स्ट्रीक को तोड़ दिया है. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन का स्कोर बनाया. जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गवाकर टारगेट हासिल कर लिया. भारतीय टीम की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार दो जीत के बाद पहली हार है. मैच में टीम की ओर से कई चूक देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी ने निराश किया और दूसरी पारी में गेंदबाजी भी कमजोर नजर आई.

टीम की बल्लेबाजी पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बात करते हुए कहा, “टॉप ऑर्डर के रूप में हमने ज़िम्मेदारी नहीं ली और बहुत सारे विकेट गंवा दिए, हमें इस प्रक्रिया पर वापस लौटने की ज़रूरत है. जब हम मध्यक्रम में थे तब हम लगातार विकेट गंवाते रहे. लेकिन हमारे लिए बहुत कुछ सीखने को मिला क्योंकि पिछले कुछ मैचों से हम यही गलती कर रहे हैं.”

बल्लेबाजी ने किया निराश

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी खास नहीं रही. टीम को रावल और मंधाना ने सधी हुई शुरुआत दिलाई. लेकिन दोनों ही बल्लेबाजी अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गई और बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं. इसके बाद मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. तीसरे नंबर आई दियोल ने 13 रन बनाए. इसके बाद कप्तान हरमरप्रीत कौर, जमाइमा और दिप्ति शर्मा तो डबल डिजिट स्कोर नहीं बना सकीं. आखिर में रिचा घोष ने 77 गेंदों में 94 रन की पारी के साथ भारत को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, असिस्टेंट कोच ने किया साफ

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत महिला: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

दक्षिण अफ्रीका महिला: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा

ज़रूर पढ़ें