Bihar Election 2025: बिहार में आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस, पप्पू यादव पर FIR, पैसे बांटने के आरोप

Bihar Election 2025: बिहार में लागू आचार संहिता के उल्लंघन का पहला केस दर्ज किया गया है. यहां निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर पैसे बांटने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. जानें पूरा मामला-
mp_pappu_yadav

सांसद पप्पू यादव पर FIR दर्ज

FIR Against MP Pappu Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का शंखनाद हो चुका है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. इस बीच मधेपुरा से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर FIR दर्ज की गई है. यह बिहार में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला है. सांसद पप्पू यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप में यह केस दर्ज किया गया है. पूरे मामले का एक वीडियो भी वायर हो रहा है.

सांसद पप्पू यादव पर FIR, पैसे बांटने के आरोप

मामला शाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र का है. यहां स्थानीय लोगों द्वारा मधेपुरा से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर पैसे बांटने के आरोप लगाए गए. लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत करते बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पप्पू यादव जिस सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, वहां उन्होंने लोगों के बीच नकद पैसे बांचटे. इसका एक भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

पुलिस ने शुरू की जांच

पूरा मामला सामने आने के बाद और ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद देसरी थाना पुलिस ने सांसद पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. यह पूरा मामला सहदेई बुजुर्ग के अंचल अधिकारी (CO) को जांच के लिए सौंपा गया है. अब जो जांच रिपोर्ट सामने आएगी उसे आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 60 हजार का चश्मा और 2 लाख की जैकेट पहनने पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?

जानकारी के मुताबिक सांसद पप्पू यादव गनियारी गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने कटाव पीड़ितों और स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान ही उन्होंने लोगों को 2000 से 3000 रुपए की आर्थिक मदद दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ज़रूर पढ़ें