‘पुरुष सुपरस्टार सालों से…’, 8 घंटे की शिफ्ट के सवाल पर बोलीं दीपिका पादुकोण- मेरी मांग बेतुकी नहीं

Deepika Padukone On Working Hours: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों सुर्खियों में हैं. 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड और फीस बढ़ाने के मुद्दे पर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी अब नया मोड़ ले चुकी है.
Deepika Padukone

दीपिका पादुकोन

Deepika Padukone On Working Hours: ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे’ पर दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट और उन पर लगे आरोपों पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि मेल एक्टर्स कई सालों से 8 घंटे की शिफ्ट करते आएं हैं, लेकिन क्यों सिर्फ उन्हें ही टारगेट किया जा रहा है?

दीपिका पादुकोण दो मेगा प्रोजेक्ट्स से बाहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों सुर्खियों में हैं. आठ घंटे की शिफ्ट की डिमांड और फीस बढ़ाने के मुद्दे पर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी अब नया मोड़ ले चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी विवाद के चलते दीपिका को साउथ की दो मेगा प्रोजेक्ट्स ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि अब दीपिका ने चुप्पी तोड़ते हुए साफ कहा है, “जो काम मेल एक्टर्स सालों से करते आ रहे हैं, वही अगर एक फीमेल स्टार करे, तो उसे ‘डिमांडिंग’ कह दिया जाता है.” उनका यह बयान सिर्फ एक जवाब नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड्स पर करारा जबाव है.

8 घंटे शिफ्ट विवाद पर क्या बोलीं दीपिका ?

कई महीनों से आलोचनाओं के घेरे में रही दीपिका पादुकोण ने आखिरकार अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उनकी काम करने की शर्तों और डिमांड्स को “अनप्रोफेशनल” बताया. यहीं नहीं, उन्होंने इंडस्ट्री के दोगले रवैये पर करारा जवाब दिया है. दीपिका ने कहा है कि अगर एक औरत होने के नाते ये दबाव डालने जैसा लगता है, तो ऐसा ही सही. लेकिन ये कोई सीक्रेट नहीं है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार सालों से सिर्फ 8 घंटे काम कर रहे हैं और ये खबर सुर्खियों का हिस्सा नहीं बनी.

दीपिका ने खुलकर फिल्म इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड्स सिस्टम के रवैये के खिलाफ आवाज उठाई है. ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे’ के दिन आया यह बयान, काम के तनाव और जेंडर बायसनेस को भी दिखा रहा है.

दीपिका ने फिल्म इंडस्ट्री को बताया अव्यवस्थित

दीपिका पादुकोण ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को अव्यवस्थित बताते हुए कहा, ‘मैं अभी किसी का नाम नहीं लेना चाहती और न ही इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहती हूं. लेकिन ये बात भी सच और आम है कि कई मेल एक्टर्स हैं जो सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं. लेकिन उन पर ही सवाल खड़े कर आरोप लगाए गए. उन्होंने कहा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को ‘इंडस्ट्री’ तो कहा जाता है, लेकिन हमने कभी भी असलीयत में उस तरह काम नहीं किया है. लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम इसमें सही व्यवस्था और स्ट्रक्चर लाएं.

सिर्फ दीपिका को लेकर ही क्यों हुई कॉन्ट्रोवर्सी?

दीपिका पादुकोण का ये विवाद तब सुर्खियों में आया जब उन्हें फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर किया गया. कहा जा रहा था कि दीपिका अपनी बेटी दुआ के लिए ये शिफ्ट मांग रही थीं, जिसे मेकर्स ने मना कर दिया. दीपिका ने बताया कि कई फीमेल एक्टर्स, जो मां बन चुकी हैं, वो भी आठ घंटे काम करती हैं, लेकिन सिर्फ उन पर ही विवाद खड़ा किया गया. जिसके चलते उन्हे बोलना पड़ा. उन्होने कहा, ‘मैं हमेशा अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ी हूं. कभी-कभी ये पब्लिक हो जाती हैं, लेकिन मेरा तरीका हमेशा सम्मानजनक और शांतिपूर्ण रहा है.’

ये भी पढ़ें-‘हिंदू समाज से करते हैं कमाई, फिर ऐसे काम करके सनातन धर्म को करते हैं बदनाम…’ दीपिका पादुकोण के हिजाब पहनने पर भड़के संत

इन फिल्मों में आएंगीं नजर

बात करें दीपिका के प्रोजेक्ट्स की, तो ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से बाहर होने के बावजूद, एक्ट्रेस अभी भी बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. दीपिका जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगीं. इसके अलावा, वो अल्लू अर्जुन-एटली की पैन इंडिया अनटाइटल्ड फिल्म में भी धमाल करने वाली हैं.

ज़रूर पढ़ें