IPL 2026 Auction: डेवोन कॉनवे और सैम करन की होगी छुट्टी, मिनी ऑक्शन से पहले CSK से बाहर होंगे ये खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2026 Auction: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. अब टीम IPL 2026 के लिए अपनी टीम को नया रूप देने को तैयार है. बताया जा रहा है कि IPL 2026 के लिए मिनी-ऑक्शन दिसंबर 13 से 15 के बीच हो सकता है. सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपने रिटेन किए गए और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की अंतिम सूची जमा करनी होगी. मिनी-ऑक्शन से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स में बड़े बदलाव की उम्मीद है, खासकर कुछ बड़े नामों को रिलीज़ करने की खबरें सामने आ रही हैं.
इन खिलाड़ियों की हो सकती छुट्टी
पिछले सीज़न में खराब प्रदर्शन के कारण, CSK उन टीमों में से एक है जिसमें सबसे बड़े बदलाव की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, CSK दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डेवोन कॉनवे खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है. डेवोन कॉनवे और सैम करन को पिछली नीलामी में बड़ी रकम पर खरीदा गया था, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. कॉनवे के अलावा, टीम में पहले से ही रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र जैसे अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं, जिससे कॉनवे के लिए टीम में जगह बनाए रखना मुश्किल हो गया है.
संभावित रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स अपने कोर ग्रुप को बरकरार रखने के लिए जानी जाती है. इस लिए आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले टीम में कई बड़े नाम बरकरा रह सकते हैं. इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा जैसे अहम खिलाड़ियों का रिटेन कर सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: आईपीएल के अगले सीजन के ऑक्शन की आ गई तारीख, इस दिन हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी