करवा चौथ पर लाल जोड़े में सजीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति, पति की फोटो देख दिया अर्घ्य, लिखा- ‘मेरे जैसी अभागन…’

Jyoti Singh Karwa Chauth 2025: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है. इस बीच ज्योति सिंह ने करवा चौथ का व्रत रखा. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे जैसी अभागन…'
jyoti_singh

ज्योति सिंह ने रखा करवा चौथ का व्रत

Pawan Singh-Jyoti Singh Controversy: बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह का विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है. इस बीच ज्योति सिंह ने अलग अंदाज में करवा चौथ का व्रत मनाया. पति-पत्नी के बीच विवाद और खटपट के बीच ज्योति सिंह करवा चौथ के दिन लाल जोड़े में नजर आईं. उन्होंने पति की फोटो देखकर चांद का अर्घ्य दिया. साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मेरी जैसी अभागन कोई और न बने.’

ज्योति सिंह ने रखा करवा चौथ का व्रत

ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उन्होंने करवा चौथ के मौके पर शेयर किया है, जिसमें वह लाल जोड़े पर नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथों में करवा चौथ की थाली ली हुई है और वह चांद को अर्घ्य देकर खुद पानी पीते हुए नजर आ रही हैं.

‘मेरी जैसी अभागन कोई और न बने’

ज्योति सिंह ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से बस यही दुआ है- मेरी जैसी अभागन कोई और न बने. सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!’

सुर्खियों में पवन-ज्योति का रिश्ता

बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह और ज्योति का रिश्ता सुर्खियों में छाया हुआ है. दोनों के बीच तलाक का केस कोर्ट में है. वहीं, कुछ दिनों पहले ज्योति सिंह लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पहुंची, जहां से उन्होंने रोते-रोते एक वीडियो शेयर किया था. ज्योति ने आरोप लगाए कि उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है. वहां पुलिस भी मौजूद थी. उनका यह वीडियो सामने आने के बाद दोनों का रिश्ता सुर्खियों में छा गया.

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार में आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस, पप्पू यादव पर FIR, पैसे बांटने के आरोप

यह वीडियो सामने आने के बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पलटवार भी किया था.

ज़रूर पढ़ें