VIDEO: 20 साल पहले लगाया पेड़, बेटे की तरह पाला, अब कटा तो फूट-फूटकर रोने लगी बुजुर्ग महिला
फूट-फूटकर रोई बुजुर्ग महिला
khairagarh News: छत्तीसगढ़ से एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग प्रकृति के प्रति प्रेम और भावनाओं से जोड़कर देख रहे हैं. वीडियो खैरागढ़ जिले का है. यहां 20 साल पहले एक महिला ने पीपल का पेड़ लगाया था. वह उसे बेटे की तरह मानती थी. अब पेड़ कटने पर महिला इतनी भावुक हो गई कि माथा पकड़कर और पेड़ से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी.
फूट-फूटकर रोई बुजुर्ग महिला
वीडियो खैरागढ़ जिले के सर्रागोंदी गांव का है. वीडियो में बुजुर्ग महिला कटे हुए पीपल के पेड़ को पकड़कर जोर-जोर से रोते हुए नजर आ रही है. उसने इस पेड़ को रोज पानी देकर और पूजा करके पाला था. पेड़ कटने की खबर सुनकर वह खुद को रोक न सकी और रो पड़ी. गांववाले जब मौके पर पहुंचे, तो महिला को रोता देख वे भी भावुक हो गए.
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक महिला ने 20 साल पहले पीपल का पेड़ लगाया था, जब पेड़ कटा तो फूट-फूटकर रोने लगी, जिसके बाद पेड़ के कटने से गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पेड़ काटने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.… pic.twitter.com/wTMzmba04p
— Vistaar News (@VistaarNews) October 11, 2025
ग्रामीणों ने बताया कि यह पेड़ सरकारी जमीन पर था और वे रोज इसकी पूजा करते थे. ग्रामीणों का आरोप है कि खैरागढ़ के जमीन व्यापारी इमरान मेमन ने अपने साथी प्रकाश कोसरे के साथ मिलकर इस पेड़ को कटवाया. गुस्साए ग्रामीणों ने खैरागढ़ थाने पहुंचकर न्याय की मांग की और थाने के सामने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि यह पेड़ उनकी आस्था और श्रद्धा का केंद्र था.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 464/2025 दर्ज किया और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 298, 3(5) के तहत जांच शुरू की. जांच के दौरान आरोपी इमरान मेमन को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में इमरान ने स्वीकार किया कि उसने अपनी खरीदी जमीन के सामने सरकारी भूमि पर स्थित पीपल के पेड़ को हटवाने की योजना बनाई थी ताकि उसका भूभाग समतल हो सके.
इस काम में प्रकाश कोसरे ने उसकी मदद की और लकड़ी काटने की मशीन से पेड़ काटा. पेड़ काटने के बाद दोनों खैरागढ़ लौट आए और सबूत छिपाने के लिए मशीन को नदी में फेंक दिया. पुलिस अब गोताखोरों की मदद से मशीन की तलाश कर रही है. आरोपियों से एक स्कूटी भी जब्त की गई है.
ग्रामीणों ने लगाया नया पौधा
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वहां एक नया पीपल का पौधा लगाया है, जो उनकी आस्था और प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाता है.