दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने लगाया था IED, सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय, 6 नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में 6 नक्सली गिरफ्तार
Naxalite Arrested: दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगनार रोड इलाके में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया 5 किलो वजनी जिंदा प्रेशर IED बरामद किया है. साथ ही मौके से एक महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को हिरासत में लिया है, हिरासत में लिए गए नक्सलियों में एक सक्रिय नक्सली है.
जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगनार रोड के पास कुछ लोग IED लगाने की तैयारी में हैं. सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त बल मौके पर पहुंचा. सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बम निरोधक दस्ते (BDDS) की मदद से IED को वहीं निष्क्रिय कर दिया गया.
पहले भी कई घटनाओं में था शामिल
पुलिस टीम के पहुंचते ही कुछ संदिग्ध लोग भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया. पूछताछ में सभी ने नक्सली संगठन से संबंध होने और IED लगाने की बात स्वीकार की है. इनमें मुख्य नक्सली अनिल उर्फ कचनू सलाम पहले भी डूडमा नाला, तोड़मा जंगल और गुफापारा क्षेत्र में विस्फोट, हत्या और टावर जलाने जैसी घटनाओं में शामिल रहा है.
गिरफ्तार नक्सलियों में अनिल उर्फ कचनू सलाम निवासी नेण्डु वाया, थाना मर्दापाल, जिला कोंडागांव, जमुना उर्फ जयमती मंडावी निवासी पदनार, थाना बारसूर, जिला बीजापुर, सन्नु राम कश्यप, मनीष कश्यप, हरि राम कश्यप और सुलाराम कश्यप शामिल है. सभी निवासी कहचनार क्षेत्र, थाना मालेवाही, जिला बस्तर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Bijapur IED Blast: नक्सलियों की बिछाई IED की चपेट में आया मासूम, बुरी तरह घायल, जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
5 किलो प्रेशर IED हुआ बरामद
पुलिस ने नक्सलियों के पास से 5 किलो का प्रेशर IED, एक फावड़ा, सब्बल और अन्य नक्सली सामग्री जब्त की है. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि लगातार जारी सर्च ऑपरेशन से नक्सलियों की गतिविधियां सीमित हो रही हैं. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में अभियान को और गति मिल सके.
धमतरी में सर्चिंग के दौरान मिला 10 किलाे IED
वहीं धमतरी में सर्चिंग के दौरान चंदनबाहरा आवागमन मार्ग में पुलिस को 10 किलो वज़न का कमांड-टिपिन IED संदिग्ध अवस्था में प्राप्त हुआ. नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलो IED को DRG टीम की सुरक्षा में BDDS टीम ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया.
एसपी ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना नगरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरसिया से चंदनबाहरा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा IED लगाने की जानकारी मिली थी तथा आसपास के जंगल क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधियों की भी सूचना प्राप्त हुई थी.