अफगान सेना ने ध्वस्त की पाकिस्तानी चौकियां, PAK आर्मी के 12 जवान मारे गए, 5 ने किया सरेंडर
अफगानी सेना ने पाक में आतंकी ठिकानों पर किया हमला
Taliban Attack On Pak: अफगानिस्तान की सेना ने पाकिस्तान के कई इलाकों पर शनिवार देर रात हमला कर दिया. इस हमले की पुष्टि तालिबान ने कर दी है. इस हमले में पाक सेना के कई ठिकाने तबाह हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अफगानी सुरक्षाबलों ने पाक और अफगानिस्तान बॉर्डर पर आंतकी संगठन ISIS के आतंकियों को भी निशाना बनाया. इस हमले में पाक को भारी नुकसान हुआ है.
हमले में 12 पाक सैनिक ढेर
अब तक मिली जानकारी के अनुसार अफगान सेना के हमले में 12 पाक सैनिक ढेर हुए हैं. अफगानिस्तान मीडिया सूत्रों के मुताबिक कुनार क्षेत्र के नारी जिले के पास डूरंड लाइन (पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच काल्पनिक विभाजन रेखा) के पार नाजिम और नूरिस्तान प्रांत के कामदेश जिले में जकीमुल्लाह स्थित ISIS के ठिकानों पर हमला किया. पाकिस्तान के भीतर पाक सेना की पनाह में चल रहे ISIS के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि यहां से अफगानिस्तान के खिलाफ संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं.
दो पाक सैनिकों को जिंदा पकड़ा
अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित पाक सीमा से लगने वाले नंगहार, पक्तिया, कुनार और नूरिस्तान प्रांतों से अफगानिस्तान की सेना ने जोरदार हमला किया. आजम कोर की 7वीं फ्रंटियर कोर ने 12 पाक सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी है. सूत्रों के अनुसार खोस्त में दो पाक सैनिकों को जिंदा पकड़ा गया. वहीं, 5 सैनिकों ने सरेंडर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: चीन की किस चाल से भड़क गए ट्रंप… लगा डाला 100 फीसदी टैरिफ, क्या फिर छिड़ेगा ट्रेड वॉर?
रक्षा मंत्रालय ने बताया हमला सफल रहा
अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार है. पाकिस्तानी सेना पर हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. इस बारे में तालिबान के रक्षा मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया. इस बयान में कहा गया है कि इस्लामी अमीरात (तालिबान) के सशस्त्र बलों ने शनिवार रात पाक सेना के अफगानिस्तान की संप्रभुता के बार-बार उल्लंघन के उत्तर में डूरंड रेखा पर पाक सुरक्षा बलों के ठिकानों पर सफल जवाबी कार्रवाई की गई.