Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में अब होगी मानसून की विदाई, आज रायपुर समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम समाचार
छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम ठंडक का एहसास होने लगा है. कई जिलों में बारिश का दौर भी जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज 12 अक्टूबर को रायपुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ से मानसून लौटने की संभावना है. जानें आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम-
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. बिलासपुर में शनिवार दोपहर मौसम अचानक बदला और तेज बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा 90 MM बारिश अंतागढ़ में हुई. राजधानी रायपुर में हल्की ठंड महसूस होने लगी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 32.01 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में और न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस पेंड्रारोड में दर्ज किया गया.
2-3 दिन में मानसून की विदाई
छत्तीसगढ़ में अगले 2-3 दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी शुरू हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी छत्तीसगढ़ से दक्षिणी-पश्चिम मानसून की विदाई के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. सरगुजा और बिलासपुर संभाग में मौसम शुष्क होना शुरू होगा, जिसके बाद मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी शुरू होगी.
अक्टूबर में 109% अधिक बारिश
इस साल अक्टूबर में अब तक सामान्य से 109% ज्यादा बारिश हुई है. सामान्यतः 8 अक्टूबर तक राज्य में औसतन 28.3 मिमी बारिश होती है और मानसून लौट जाता है, लेकिन इस बार अब तक 59.1 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है.
बता दें कि आमतौर पर छत्तीसगढ़ में 5 अक्टूबर के बाद सरगुजा से मानसून की वापसी शुरू हो जाती है. दक्षिण-पश्चिम हवा का अवसान और उत्तर-पूर्वी हवा का आगमन ही दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी मानी जाती है.