Vistaar News|फोटो गैलरी|रायपुर नहीं, ये है छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, नाम सुन चौंक जाएंगे आप
रायपुर नहीं, ये है छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, नाम सुन चौंक जाएंगे आप
Biggest railway station in Chhattisgarh: मध्य भारत के राज्य छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन बिलासपुर जंक्शन है. यह स्टेशन न केवल राज्य का मुख्य रेल केंद्र है, बल्कि पूरे देश से यात्रियों और मालगाड़ियों को जोड़ने का काम करता है.
Written By श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Oct 12, 2025 04:30 PM IST
1 / 6
छत्तीसगढ़ में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा भीड़ को नियंत्रित करता है. पर क्या आप जानते हैं, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
2 / 6
मध्य भारत के राज्य छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन बिलासपुर जंक्शन है. यह स्टेशन न केवल राज्य का मुख्य रेल केंद्र है, बल्कि पूरे देश से यात्रियों और मालगाड़ियों को जोड़ने का काम करता है.
3 / 6
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिलासपुर जंक्शन की शुरुआत साल 1889 में हुई थी, जब राजनांदगांव से बिलासपुर तक रेलवे लाइन बिछाई गई थी. फिर 1891 में, यह स्टेशन बंगाल नागपुर रेलवे के नागपुर-आसनसोल लाइन में शामिल हुआ. 1900 तक, यह स्टेशन हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेल मार्ग का अहम हिस्सा बन गया.
4 / 6
बता दें कि बिलासपुर जंक्शन में 9 प्लेटफॉर्म हैं और यह एक अत्याधुनिक स्टेशन बन चुका है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग रूम, एस्केलेटर, लिफ्ट, स्वच्छ शौचालय और खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था है.
5 / 6
रेलवे बोर्ड के 2015-16 के सर्वेक्षण के अनुसार, यह भारत का तीसरा सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन रहा है. यह स्टेशन सिर्फ एक यात्री केंद्र नहीं, बल्कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) का मुख्यालय भी है.
6 / 6
यहां से पूरे जोन के रेल संचालन, रखरखाव और प्रशासन का काम होता है. यह पूरे मध्य भारत में रेलवे नेटवर्क को नियंत्रित करने का प्रमुख केंद्र है.