बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगी ज्योति सिंह, पवन सिंह से विवाद के बीच इस सीट से लड़ सकती हैं इलेक्शन

Jyoti Singh: लोकसभा चुनाव 2024 में भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकट से चुनाव लड़ रहे थे. इस दौरान प्रचार के लिए ज्योति भी पहुंची थीं.
pawan singh jyoti singh controversy latest news

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और ज्योति सिंह (फाइल तस्वीर)

Jyoti Singh to Contest Bihar Election: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगी. पवन सिंह (Pawan Singh) के ससुर और ज्योति के पिता रामबाबू सिंह ने कहा है कि उनकी बेटी का चुनाव लड़ना तय है. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि ज्योति किस सीट से चुनाव लड़ेंगी.

लोकसभा चुनाव 2024 में भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकट से चुनाव लड़े थे. इस दौरान प्रचार के लिए ज्योति भी पहुंची थीं. तब पवन सिंह के हारने के बाद स्थानीय लोगों ने ज्योति को चुनाव में उतारने की मांग की थी. माना जा रहा है कि ज्योति सिंह काराकट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकती हैं.

पवन सिंह के साथ चल रहे तलाक के मामले के बीच ऐसी खबरें थी कि ज्योति सिंह चुनाव लड़ेंगी. खुद ज्योति ने भी कहा था कि अगर पवन सिंह ने उन्हें नहीं अपनाया तो वे अपने पति के खिलाफ ही चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, दो दिन पहले ही पवन सिंह ने ऐलान कर दिया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. पवन सिंह ने खुद को भाजपा का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पार्टी का दामन नहीं थामा था.

पीके से क्या हुई थी बात?

पवन सिंह से विवाद के बीच ज्योति सिंह की मुलाकात जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से भी हुई थी. इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था कि क्या जन सुराज के टिकट पर ज्योति चुनाव लड़ेंगी. लेकिन, ज्योति सिंह ने इन सवालों पर कहा था कि वह अपने भाई (प्रशांत किशोर) के पास न्याय मांगने आई हैं. ज्योति सिंह ने कहा था कि वह चाहती हैं कि उनके साथ जो हुआ, वो किसी महिला के साथ न हो. वहीं प्रशांत किशोर ने भी साफ किया था कि ज्योति सिंह से मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई थीं.

विधानसभा चुनाव लड़ेंगी ज्योति

इस मुलाकात के दो दिन बाद अब ज्योति के पिता का बयान आया है कि उनकी बेटी बिहार चुनाव में उतरेंगी. माना जा रहा है कि ज्योति निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. फिलहाल, किसी सीट को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं है लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि वे काराकट से चुनाव लड़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: ‘मन दुखी है…आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा…’, बिहार NDA में सीट बंटवारे के बाद उपेंद्र कुशवाहा का भावुक बयान

कोर्ट में है तलाक का मामला

बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला कोर्ट में तीन सालों से चल रहा है. लेकिन, पिछले दिनों ज्योति सिंह लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पर मिलने पहुंची थीं. तब उन्होंने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि भोजपुरी स्टार ने पुलिस बुलाकर उनको घर से बाहर करवाने की कोशिश की. जबकि, पवन सिंह का कहना था कि उनकी ज्योति से मुलाकात हुई थी. पवन सिंह ने पत्नी के आरोपों पर कहा था कि ज्योति चाहती हैं कि मैं उन्हें चुनाव लड़वाऊं. ज्योति सिंह के हालिया कदम को पवन सिंह ने राजनीति से प्रेरित बताया था.

ज़रूर पढ़ें