Atal Pension Yojana 2025: अटल पेंशन योजना के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इस गलती पर नहीं मिलेगा लाभ
Atal Pension Yojana 2025
Atal Pension Yojana 2025: हाल ही में भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना के नियम बड़ा बदलाव किया है. यह नया बदलाव 1 अक्तूबर से लागू हो गया है. इस योजना को सरकार ने देश के लोगों के लिए बुढ़ापे में वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरु किया गया है. हाल ही में इस योजना में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनका पालन सभी नए आवेदकों को करना अनिवार्य है. पालन न करने पर आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
क्या है नया नियम?
नए नियम के अनुसार, कोई भी भारतीय नागरिक जो 1 अक्टूबर 2022 के बाद टैक्स देता है या पहले से देता आ रहा है, वह अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होगा. इस कदम का उद्देश्य योजना को मुख्य रूप से उन लोगों तक सीमित करना है जिन्हें वास्तव में बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता है. यदि कोई कोई व्यक्ति एस नियम का पालन नहीं करता है तो उसका खाता तुंरत ही बंद कर दिया जाएगा और उसकी राशि को बिना किसी ब्याज के वापस लौटा दिया जाएगा.
इस योजना की पात्रता के लिए कोई बदलाव नहीं है. अब भी पहले ही की तरह आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए, उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और उसके पास एक बचत बैंक खाता या डाकघर बचत खाता होना अनिवार्य है. इसके अलावा योजना के फॉर्म में भी अहम बदलाव हुआ है. 1 अक्टूबर 2025 से APY सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ही स्वीकार किया जा रहा है. पुराने फॉर्म को 30 सितंबर 2025 के बाद से बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Ujjain Train Schedule: 5 दिन निरस्त रहेंगी उज्जैन स्टेशन से चलने वाली ये 4 ट्रेनें, 52 ट्रेनों का बदला रूट
योजना में अप्लाई करने के स्टेप्स
APY खाता खोलने की प्रक्रिया सरल है और इसे दो मुख्य तरीकों से किया जा सकता है. ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपनी नजदीकी बैंक जाएं. अगर आपका खाता नहीं है तो खुलवाएं औप योजना का फॉर्म भरें. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद उसे जमा करा दें और आपकी पहली किस्त अपने आप ही आपके खाते से काट ली जाएगी. वहीं, ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए NPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से e-APY की सुविधा उपलब्ध है. यहॉ फॉर्म में जानकारी भरने के बाद अप्लाई करें.