10 रुपये में दीये, 30 में झालर, इस दिवाली यहां मिल रहा सबसे सस्ते दामाें पर सजावट का सामान
Diwali Sale Raipur: यहां मिलने वाली झालर लाइट, झूमर और पानी से जलने वाले दीये लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.
दीपावली के त्योहार पर सभी लोग अपने घरों को रोशनी से जगमगाने की तैयारियों में जुट जाते हैं. जिसके लिए वह तरह-तरह की लाइट लगाते हैं.
अगर आप भी रायपुर में रहते है और इस त्योहार के सीजन कम दामों में अपना घर सजाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.
रायपुर के एमजी रोड स्थित ‘गणेश इलेक्ट्रिकल’ में सजावट के कई अनोखे सामान बहुत सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं.
दुकान संचालक मोहन नागवानी ने बताया कि दिवाली पर उनकी दुकान में स्पेशल झालर लाइट्स और सजावटी समान पर खास ऑफर चल रहा है.
यहां मिलने वाली झालर लाइट, झूमर और पानी से जलने वाले दीये लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. इसमें से सबसे खास चीज है पानी से जलने वाले दीये.
ये खास दीये मात्र 10 रुपए में मिल रहे हैं. इसमें पानी डालने भर से दीये जल उठते हैं.
मोहन आगे बताते हैं कि उनकी दुकान पर छोटी झालर मात्र 30 रुपये और बड़ी मल्टीकलर झालर सिर्फ 200 रुपए में उपलब्ध है.
खास बात ये है कि ये दुकान सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक खुली रहती है. जिससे ग्राहक अपने समय अनुसार खरीदारी कर सकते हैं.