8th Pay Commission 2025: आखिर कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? कितना लगेगा समय, कब मिलेगा कर्मचारियों को लाभ? जानिए हर अपडेट
8वें वेतन आयोग के गठन को सरकार की मंजूरी
8th Pay Commission Salary Update: इस महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर को देश के सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा मिल गया है. सरकार ने ऐलान किया है कि कर्मचारियों के DA (महंगाई भत्ता) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी.
सरकार के इस निर्णय के बाद सभी सरकारी कर्मचारियों का DA (महंगाई भत्ता) 55 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 58 प्रतिशत हो गया है. हालांकि सरकार द्वारा दिए गए इस महंगाई भत्ते को 7वें वेतन आयोग के तहत लागू किया गया है. ऐसे में कर्मचारियों के मन में एक सवाल चल रहा है कि सरकार 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को कब से शुरू करेगी? कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी के लिए कितना इंतजार करना होगा.
आखिर कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग
सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग को लागू करने को लेकर उनकी सैलरी पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इस वेतन आयोग के लागू होने पर सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2025 को 8वें वेतन आयोग गठन को मंजूरी दे दी थी.
8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद भी अभी तक सरकार ने इसके लिए अध्यक्षों और सदस्यों की घोषणा नहीं की है. सरकार ने इसके लिए आधिकारिक Terms of Reference यानी वेतन को लेकर कोई संदर्भ की शर्ते जारी नहीं की है. ऐसे में जब तक सरकार Terms of Reference जारी नहीं करती तब तक वेतन आयोोग में क्या बदलाव होंगे कहा नहीं जा सकता.
इस पर कर्मचारियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि 8वें वेतन आयोग में सैलरी में होने वाले बदलाव या वृद्धि कब से लागू होंगे. जानकारी के अनुसार, इस वेतन आयोग को लागू होने में अभी कम से कम 2 या 3 साल का समय लग सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
2027 तक हो सकती है सैलरी में वृद्धि
इतना समय इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि इससे पहले 7वें वेतन आयोग के लागू होने के समय में भी देखा गया था कि 7वें वेतन आयोग का गठन 2014 में किया गया था, जिसके बाद 2015 में इसकी रिपोर्ट जारी की गई. रिपोर्ट जारी होने के बाद 2016 में कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि हुई और इसे लागू किया गया. सरकार यदि इसी पैटर्न को फॉलो करे तो इस हिसाब से 8वें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि साल 2027 तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें – Atal Pension Yojana 2025: अटल पेंशन योजना के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इस गलती पर नहीं मिलेगा लाभ
8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ सकती है सैलरी
सूत्रों की मानें तो 8वें वेतन आयोग में सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार रुपये तक हो सकती है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी सरकार की तरफ से नहीं की गई है.
दरअसल देश में सरकार हर 10 साल में वेतन आयोग का गठन करती है. इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों और पेंशन पाने वाले सभी लोगों के वेतन, भत्तों और पेंशन में सुधार और लाभ की समीक्षा करना है. सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले 8वें वेतन आयोग से करीब 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और लगभग 65 लाख पेंशन पाने वाले लोगों को फायदा मिलने वाला है.