राम मंदिर के पहले फ्लोर की सुंदरता देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, देखें तस्वीरें
Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फर्स्ट फ्लोर की तस्वीरें जारी की हैं,जो अपनी भव्यता और सुंदरता से मन मोह लेती हैं.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Oct 14, 2025 05:33 PM IST
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से जारी है, अब तक लगभग 85 से 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है.
सुनहरे गुंबद और कलात्मक खंभे मंदिर की शोभा बढ़ा रहे हैं, जिन्हें देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.
अब रामभक्तों को रामलला के साथ भव्य राम दरबार के दर्शन भी होंगे, जहां भगवान राम का दरबार सुसज्जित रूप में दिखाई देगा.
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार मुख्य मंदिर का कार्य नवंबर 2025 तक पूरा होगा, जबकि परिसर का सौंदर्यीकरण मार्च 2026 तक संपन्न किया जाएगा.
22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य अनुष्ठान वैदिक रीति से किया.
इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर से संतों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया, और मंदिर के प्रथम चरण को भक्तों के लिए खोल दिया गया.
मंदिर का निर्माण भारतीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परंपराओं पर आधारित है, जिसमें उत्तर भारत की प्राचीन स्थापत्य शैली झलकती है.
मंदिर के गर्भगृह, शिखर और स्तंभ कलात्मक रूप से निर्मित हैं, जिन पर रामायण और पौराणिक कथाओं की सुंदर नक्काशी की गई है.