इंस्टाग्राम से प्यार के जाल में फंसाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
रिपोर्ट:- नीरज उपाध्याय/केशकाल
CG News: सोशल मीडिया के दुरुपयोग से इन दिनों लगातार मासूमों की जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं. कई आपराधिक मानसिकता वाले लोग इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके नाबालिग बच्ची को प्यार के जाल में फंसाने और बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहे हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता 2 महीने की गर्भवती तक हो गई, तब जाकर घर वालों को इस बात की जानकारी हुई. फिलहाल पीड़िता की रिपोर्ट पर फरसगांव पुलिस ने आरोपी सुंदर नेताम उर्फ गन्नू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इंस्टाग्राम से की दोस्ती
दरअसल, मामले में पीड़िता ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से सुंदर लाल उर्फ गप्पू नेताम के साथ मेरी जान पहचान हुई थी. फिर दिनांक 2 अक्टूबर की रात 11 बजे गप्पू ने फोन कर बोला मैं तुमसे मिलने के लिए तुम्हारे घर के बाहर खड़ा हूँ. यदि बाहर नहीं आओगी तो मैं तुम्हारे घर के अंदर आ जाऊंगा और बदनाम कर दूंगा. पीड़िता डर के कारण घर के बाहर आई तो आरोपी जबरदस्ती पीड़िता के हाथ को खींचकर अपने घर ले गया.
मामले में पीड़िता के मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया. जिसके बाद उसने धमकी दी कि इस बारे में यदि किसी को बताएगी तो जान से मार दूंगा. इसके बाद से वह लगातार बदनाम करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार करता रहा, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई. पीड़िता ने जब इस बारे में आरोपी सुंदरलाल नेताम को बताया कि मैं गर्भवती हूँ, मुझसे शादी कर लो, तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया और कहा कि इससे तुम्हारी बदनामी होगी. आरोपी ने पीड़िता से कहा कि प्रेगनेंसी के बारे में अगर किसी को बताया तो मैं तुझे और तेरे पेट में पल रहे बच्चे को भी जान से मार दूंगा.
ये भी पढ़ें- Raipur: साइंस कॉलेज का बॉयज हॉस्टल बना अखाड़ा, 40-50 युवकों ने छात्रों के साथ की मारपीट, जानें पूरा मामला
आरोपी पर पुलिस ने कसा शिकंजा
फरसगांव एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना फरसगांव में सुसंगत धाराओं के तहत आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए फरसगांव थाना प्रभारी संजय शिंदे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी सुंदर लाल नेताम (उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने पीड़िता के साथ जुर्म करना स्वीकार भी कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में FIR दर्ज करके न्यायालय में पेश किया और फिर वहां से उसे जेल भेज दिया गया.