Pankaj Dheer Death: महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग
अभिनेता पंकज धीर का हुआ निधन
Pankaj Dheer Death: महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. उन्होंने कैंसर के चलते 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पंकज पहले एक बार कैंसर से उभरे चुके थे. लेकिन एक बार फिर कैंसर हुआ और वे उभर नहीं पाए. पंकज के निधन की जानकारी उनके दोस्त अमित बहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. आज शाम 4.30 बजे मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले भी पंकज को कैंसर हुआ था, जिससे वे उभर गए थे. इस बार जब फिर से कैंसर हुआ तो उनकी हालत गंभीर थी और रिकवरी के लिए उनकी एक सर्जरी भी हुई थी. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. यह टीवी इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है. उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण और चंद्रकांता में शिवदत्त जैसे किरदार निभाकर फैंस का दिल जीता था.
टीवी इंडस्ट्री के लिए दुखद खबर सामने आयी है. बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया. उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने मौत की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक पंकज को कैंसर था जिसे उन्होंने पहले हरा दिया था. लेकिन हाल ही में यह फिर वापस आ… pic.twitter.com/oF2gN9MQZI
— Vistaar News (@VistaarNews) October 15, 2025
कर्ण के किरदार से मिला फेम
एक्टर पंकज धीर को 1988 में आई बीआर चोपड़ा की महाभारत ने घर-घर में पहचान दिलाई. उन्होंने जिस तरह कर्ण का किरदार निभाया था. उसकी आज भी चर्चा होती है. शो के रिलीज के इतने साल के बाद भी लोग सोशल मीडिया पर उनके निभाए कर्ण के किरदार को शेयर करते हैं. महाभारत के साथ पंकज ने कई और माइथोलॉजिकल शो भी किए थे. इनमें चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा जैसे नाम शामिल हैं. इसके साथ उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. जिसमें ‘आशिक आवारा’, ‘सड़क’, ‘सोल्जर ‘और ‘बादशाह’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
पंकज के पीछ उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बहु है. उनके परिवार में सभी लोग टीवी और फिल्मों से जुड़े रहे हैं. उनकी पत्नी अनीता धीर एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर है. उनके बेटे निकितन धीर और बहु कृतिका सेंगर दोनों ही फिल्मों और टीवी की दुनिया से जुड़े रहे हैं. निकितन को शाहरुख खान की फिल्न चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली के किरदार से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: ज्योति सिंह से विवाद के बीच पवन सिंह के सपोर्ट में आईं पाखी हेगड़े, बोलीं- मर्द का दर्द कोई नहीं समझता