UP में आधार कार्ड बनवाना और बायोमैट्रिक अपडेट कराना होगा आसान, CM योगी ने दिए ये निर्देश

लखनऊ में CM योगी ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की, जिसमें CM ने साफ निर्देश दिए कि अब पंचायतें पुराने तौर-तरीकों पर नहीं चलेंगी. पंचायतें ग्रामीण विकास की आत्मा हैं.
Yogi adityanath on Aadhaar Card

आधार कार्ड पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश

UP News: उत्तर प्रदेश में अब आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. CM योगी आदित्यनाथ ने आधार बनवाने को लेकर अहम निर्देश जारी किए हैं. CM योगी के निर्देश के अनुसार अब प्रदेश के सभी ग्राम सचिवालयों में आधार सेवा केंद्र खोले जाएंगे, जहां आसानी से आधार कार्ड बन सकेंगे. साथ ही आधार कार्ड में सुधार या बायोमेट्रिक भी अपडेट करवा पाएंगे.

अब गांव-गांव में बनेंगे आधार कार्ड

अभी तक गांव वालों को अगर आधार, कार्ड बनवाना या अपडेट करवाना होता था तो उन्हें शहरों के चक्कर लगाने पड़ते थे. जिसमें उनका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता था. लेकिन अब CM योगी ने एक अहम फैसला लेते हुए ये निर्देश जारी किए हैं. अब से हर पंचायत भवन में आधार कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस सुविधा के तहत कई लोगों को राहत भी मिलेगी, साथ ही पंचायतों को एक अलग से आय का स्त्रोत भी मिलेगा.

इन केंद्रों पर आधार कार्ड बनना, अपडेट करवाना, फिंगरप्रिंट-आई स्कैन अपडेट और बच्चों के बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन करवाने जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

पंचायतों को बनाया जाएगा मॉडर्न और ट्रांसपैरेंट

राजधानी लखनऊ में CM योगी ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की, जिसमें CM ने साफ निर्देश दिए कि अब पंचायतें पुराने तौर-तरीकों पर नहीं चलेंगी. पंचायतें ग्रामीण विकास की आत्मा हैं. साथ ही CM ने कहा कि अब से पंचायतों के संचालन में ट्रांसपैरेंसी और मॉडर्न तकनीकी का प्रयोग किया जाए. जब तक तकनीकी गांव तक नहीं पहुंचेगी तब तक विकास असल में अधूरा रहेगा.

प्रदेश के हर जिले में इंजीनियर होंगे तैनात

जिला पंचायतों के लिए CM योगी ने सिविल इंजीनियर या आर्किटेक्ट की तैनाती का भी आदेश दिया है. गांवों में बिल्डिंग मैप अप्रूवल और भी ट्रांसपेरेंट होना चाहिए. जिसके लिए तकनीकी एक्सपर्ट की मौजूदगी जरूरी है. सरकार के इस प्रयास से गांवों में सरकारी और निजी निर्माण कार्यों की निगरानी अच्छे ढंग से हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: UP News: कुत्ता एक, मालिक दो…हमीरपुर में आया अजब मामला, पुलिस के पास पहुंची शिकायत

CM योगी का कहना है कि आने वाले समय में पंचायतें तकनीकी आधारित शासन की मिसाल बनने वाली हैं. पंचायतों को सीएम का निर्देश है कि डिजिटल रिकॉर्ड, ऑनलाइन भुगतान, टैक्स वसूली आदि सेवाओं को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जाए. सीएम ने कहा कि अब से हर पंचायत मिनी गवर्नेंस सेंटर बनेगी जहां से जनता तक सुविधाएं और सरकार की योजनाओं पर निगरानी रखी जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि पंचायतों को अब सेवा, स्वच्छता और स्वाभिमान का केंद्र बनाना है.

ज़रूर पढ़ें