कोरिया में सनकी दामाद बना हैवान! ससुराल में पेट्रोल डालकर लगाई आग, ससुर की मौत, सास की हालत नाजुक
सांकेतिक तस्वीर
CG News (ऋतिक शिवहरे की रिपोर्ट): छ्त्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बड़े साल्ही गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पारिवारिक विवाद ने इतना खौफनाक रूप ले लिया कि दामाद ने अपने ही ससुर-सास पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना में ससुर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से झुलस गई और फिलहाल रायपुर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कोरिया जिले के बड़े साल्ही गांव में मंगलवार (14 अक्तूबर) की रात रायराम और उनकी पत्नी पार्वती देवी घर में सो रहे थे. देर रात आरोपी दामाद ने घर में घुसकर पेट्रोल डालकर दोनों पर आग लगा दी. कुछ ही मिनटों में घर जलकर राख हो गया और रायराम की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि आरोपी दामाद अपनी पत्नी को जो मृतक की बेटी है, अपने साथ रखना चाहता था. लेकिन पत्नी उससे अलग रह रही थी. इसी रंजिश में आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार धमकियां दे रहा था और पहले भी गोली चलाने की कोशिश कर चुका था, जिसमें वह नाकाम रहा था.
पेट्रोल बम की आशंका खारिज
घटना के बाद महिला पार्वती देवी किसी तरह आग से बाहर निकली और जलती हालत में अपने बड़े बेटे के घर की ओर भागी. चश्मदीदों के मुताबिक रास्ते पर खून और जले हुए कपड़ों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे. गांव में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते घटना की खबर आग की तरह फैल गई.
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पेट्रोल बम से हमले की आशंका को खारिज किया गया है. पुलिस ने घर से पेट्रोल की गंध और जले हुए अवशेष बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम विष्णु देव साय कल बिहार दौरे पर, सम्राट चौधरी के समर्थन में प्रचार को देंगे धार
‘आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा’
कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमाप कुर्रे ने बताया “आरोपी दामाद ने पारिवारिक रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है. मृतक की बेटी से विवाद चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है. इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है.