Ambikapur: ‘विपक्ष मुझे प्रताड़ित कर रहा…’, जर्जर सड़कों को लेकर विपक्ष के हंगामे पर बोलीं महापौर मंजूषा भगत
महापौर मंजूषा भगत ने विपक्ष पर साधा निशाना
Ambikapur: अंबिकापुर नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक में शहर की जर्जर सड़कों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने हंगामा करते हुए कहा कि शहर की सड़क गड्ढे वाली हो गई हैं वही नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि सड़कों का टेंडर हो गया है. बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होने वाला है.
विपक्ष मुझे प्रताड़ित कर रहा – मंजूषा भगत
उन्होंने मीडिया के सामने शहर की सड़कों की हालत को लेकर शहर की जनता से माफी भी मांगी और कहा कि विपक्ष हंगामा कर उन्हें प्रताड़ित कर रहा है परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वह महिला महापौर हैं. दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने कहा कि नगर निगम का सामान्य सभा का बैठक हर 2 महीने के बाद होना चाहिए लेकिन नहीं हो रहा है.
इसकी वजह से शहर का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है सत्ता पक्ष शहर के विकास को लेकर गंभीर नहीं है.
विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
मंजूषा भगत ने सामान्य सभा की बैठक में हुए हंगामा को लेकर कहा कि नेशनल हाईवे के द्वारा 8 करोड़ की लागत से शहर से गुजरने वाली नेशनल हाईवे की सड़कों का छठ महापर्व से पहले मरम्मत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल का आज दूसरी सामान्य सभा की बैठक थी लेकिन विपक्ष के पार्षद और जनप्रतिनिधि बैठक में पहुंचते ही हंगामा करना शुरू कर दिया. इससे पहले जब पहली बार उनके ही कार्यकाल में सामान्य सभा की बैठक हुई थी, तब विपक्ष के पार्षद काली पट्टी लगाकर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Naxal Surrender: मेगा सरेंडर से पहले नक्सलियों की पहली तस्वीर आई सामने, हथियार लेकर जंगल से निकलते दिखे
उन्होंने कहा कि विपक्ष की बात को सुना जा रहा था लेकिन उसके बाद भी हंगामा हो रहा था. उन्होंने कहा मुझ पर आरोप लगाया गया कि सामान्य सभा की बैठक नहीं बुलाई जा रही है. जबकि नगर निगम में जब कांग्रेस का भी स्थिति तब 5 साल में सिर्फ 13 बार ही सामान्य सभा की बैठक हुई थी.
हमें परेशान किया जा रहा- महापौर
मंजूषा भगत ने कहा कि ऐसे में हमारे लिए अलग नियम और उनके लिए अलग नियम कैसे हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष हमें अपना नहीं पा रहा है और इसकी वजह से शहर का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. इतना ही नहीं मंजूषा भगत ने कहा कि उन्हें मानसिक रूप से टॉर्चर किया जा रहा है, उन्हें परेशान किया जा रहा है. हालांकि इसके बाद महापौर ने कहा कि उनकी ट्रिपल इंजन की सरकार है और शहर की सड़कों का तेजी से निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए हमारे पास 80 करोड़ से अधिक रुपए है बस काम शुरू हुआ उसके बाद सब दिखना शुरू हो जाएगा.
मंजूषा भगत ने बताया कि संपत्ति कर और समेकित कर बढ़ाया गया है लेकिन बहुत कम बढ़ा है, जिस तरीके से महंगाई बढ़ रही है इस तरीके से इसे भी बढ़ाया गया है. क्योंकि नगर निगम के राजस्व का यह महत्वपूर्ण स्रोत है. इसी टैक्स के पैसे से कर्मचारियों को भुगतान किया जाता है।. उन्होंने कहा कि सरगुजा सदन हो या राजमोहिनी देवी भवन या फिर दूसरे सामुदायिक भवन सभी की हालत बेहद जर्जर है इन्हें नए ठेकेदारों को देखकर इनका कायाकल्प कराया जाएगा.