कौन हैं तेज प्रताप यादव की साली करिश्मा राय, जिन्हें तेजस्वी ने दिया टिकट? इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

लालू यादव एक तीर से दो शिकार करना चाहते हैं. दरोगा प्रसाद राय की बिहार में अच्छी खासी राजनीतिक पकड़ है. जहां एक तरफ इस सियासी पकड़ का तेज प्रताप को फायदा मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय से विवाद के बाद यादवों की नाराजगी को भी दूर करना चाहते हैं.
Karishma Rai and Tej Pratap Yadav (File Photo)

करिश्मा राय और तेज प्रताप यादव(File Photo)

Tej Pratap Yadav’s sister-in-law: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल सियासी शतरंज में अपनी चालें चलने में लगे हैं. हर दिन नेता नए-नए दांवपेंच चलने में लगे हैं. अब लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने तरकश से नया तीर निकाला है. तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव की साली करिश्मा राय को आरजेडी से टिकट दे दिया है. जबकि तेज प्रताप का अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से पहले ही विवाद चल रहा है और तलाक को लेकर मामला कोर्ट में है.

तेज प्रताप के अलग होते ही साली को दिया टिकट

तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप यादव की साली करिश्मा राय को परसा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. करिश्मा राय पिछले विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी से चुनाव लड़ना चाहती थीं. लेकिन तेज प्रताप का अपनी पत्नी करिश्मा राय के साथ विवाद था. ऐसे में लालू परिवार ने करिश्मा राय को टिकट नहीं दिया था लेकिन अब तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया गया है. तेज प्रताप नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बना चुके हैं और उन्होंने चुनाव में अपने उम्मीदवार भी उतार दिये हैं. तेज प्रताप के अलग होते ही तेजस्वी ने करिश्मा राय को आरजेडी से उम्मीदवार बनाया है.

तेजस्वी की डैमेज कंट्रोल की कोशिश

दरअसल तेज प्रताप यादव के नई पार्टी बनाने से तेजस्वी के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. तेजस्वी को डर है कि कहीं यादव वोट कट ना जाए. तेजस्वी यादव ऐश्वर्या की बहन को टिकट देकर अपने खिलाफ नाराजगी को भी कम करना चाहते हैं. दरअसल ऐश्वर्या राय की बहन करिश्मा राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं. दरोगा प्रसाद राय भी यादव जाति से हैं.

ऐसे में जानकारों का मानना है कि लालू यादव एक तीर से दो शिकार करना चाहते हैं. दरोगा प्रसाद राय की बिहार में अच्छी खासी राजनीतिक पकड़ है. जहां एक तरफ इस सियासी पकड़ का तेज प्रताप को फायदा मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय से विवाद के बाद यादवों की नाराजगी को भी दूर करना चाहते हैं. परसा सीट पर दरोगा प्रसाद राय परिवार का दबदबा है, जिसका फायदा चुनाव में आरजेडी को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले भारी मात्रा में शराब बरामद, टॉयलेट के तहखाने में छिपाकर रखी गई थीं बोतलें

तेज प्रताप ने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

पार्टी से बेदखल किए गए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. तेज प्रताप ने खुद के महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. महुआ सीट से वे पहले भी विधायक रह चुके हैं. हालांकि इसके पहले वे यहां से आरजेडी से चुनाव लड़े थे. तेज प्रताप के नई पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में उतरने से आरजेडी के लिए चुनौती बढ़ती दिख रही है.

ज़रूर पढ़ें