नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में बच्चों के सामने उतारी शर्ट, साथी शिक्षकों से की गाली-गलौज, विभाग ने किया सस्पेंड
नशे में धुत शिक्षक
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मस्तूरी ब्लॉक के एक प्राथमिक स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में बच्चों के बीच पहुंच गया. इस दौरान नशे में धुत शिक्षक वहां मौजूद शिक्षिकाओं के साथ गाली-गलौज करता दिखाई दिया. शिक्षक यही नहीं रुका, उसने बच्चों के सामने ही अपनी शर्ट उतार दी और हंगामा करने लगा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो आने के बाद बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
साथी शिक्षकों के साथ की गाली-गलौज
दरअसल मामला मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम सोन में स्थित प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप नाम का शिक्षक स्कूल में पदस्थ है. शिक्षक ने 14 अक्टूबर को शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था. जिसके बाद उसने करीब 1 बजे अपने साथी शिक्षकों से गाली-गलौज और अभद्र हरकतें कीं और फिर बच्चों के सामने ही अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठ गया.
बिना शर्ट के बैठे शिक्षक का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक कुर्सी पर बिना शर्ट बैठे हैं और वहां मौजूद शिक्षक व बच्चे खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. वीडियो को देखकर लोगों में शिक्षक के प्रति गुस्सा भर गया है और लोग इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. शिक्षक के बारे में स्कूल के बच्चों ने बताया है कि शिक्षक रोज नशे में धुत होकर स्कूल आता है और अक्सर बच्चों के साथ मारपीट, डांट-फटकार करता है.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर साहब, रमन सिंह को बता दिया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री
शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए और शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने में जुट गए. शिक्षा विभाग की कार्रवाई के बाद प्रभारी शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन ने शिक्षक को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया. फिलहाल मामले में शिक्षक के खिलाफ आगे की जांच के भी आदेश दिए गए हैं.