IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, यह अहम खिलाड़ी हुआ बाहर
ग्रीन हुए बाहर
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब वनडे सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीम के बीच पहला मैच 19 अक्टूबर रविवार को पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय इस मुकाबले के लिए पर्थ पहुंच चुकी है और टीम ने अभ्यास शुरु कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के अहम ऑलराउडंर कैमरून ग्रीन चोट के बाद बाहर हो गए हैं. इनफॉर्म ग्रीन के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ मुश्किल हो सकती है.
Not ideal for Australia on the eve of their three-match ODI series against India 👀https://t.co/W551gOxt7u
— ICC (@ICC) October 17, 2025
ग्रीन हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई. जिसके चलते वे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें पेट की नसों में खिचाव महसुस हुआ और दर्द के बाद जांच की गई. ग्रीन फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अपने पिछले वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी. उनका बाहर होने ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है. ग्रीन के बाहर होने के बाद उनकी जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नश लाबूशेन को शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचे ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए: एडम जाम्पा, एलेक्स केरी, जोश इंग्लिस
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
19 अक्टूबर- पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबर- दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबर- तीसरा वनडे, सिडनी
यह भी पढ़ें: New Cricket Format: क्रिकेट में अब नया फॉर्मेंट! देखने को मिलेगा टेस्ट और टी20 का कॉम्बो, लीग से जुड़े कई दिग्गज