पाकिस्तान ने फिर दिया धोखा! पहले सीजफायर के लिए बढ़ाया हाथ, फिर अफगानिस्तान पर कर दिया हमला
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया हमला
Pak-Afghanistan Tension: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव जारी है. दोनों देशों के बीच 48 घंटे का सीजफायर खत्म होते ही पाक ने फिर अफगानिस्तान पर हमला कर दिया. कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में किए गए हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत और 140 से अधिक घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में मारे जाने में ज्यादातर घायल बच्चे और महिलाएं हैं.
आम लोगों के घरों को बनाया निशाना
अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हमले से भारी नुकसान हुआ है. एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक पाक सेना ने आम लोगों के घरों को निशाना बनाते हुए हमला किया है. अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ के अनुसार बोल्डक रीजन के जन स्वास्थ्य प्रमुख करीमुल्लाह जुबैर आगा ने बताया कि हमले में हताहत लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है. रीजन पर शुक्रवार (17 अक्टूबर) को किए गए हवाई हमले में इन संख्या को और बढ़ा दिया है.
युद्ध विराम खत्म होने के कुछ घंटों के भीतर हमला
पाक और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे लंबा युद्ध विराम शुक्रवार शाम 6.30 बजे खत्म हुआ. इससे कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने फिर हमला कर दिया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सीजफायर करा दिया है. दोनों देशों के बीच तनाव क्षेत्रीय शांति को भंग कर रहा है. इसकी शुरुआत पाकिस्तान द्वारा कंधार पर एयरस्ट्राइक करके की थी.
ये भी पढ़ें: कायरता की चरमसीमा! पैंट छोड़कर भागे पाक सैनिक, अफगान सैनिकों ने बंदूकों से लटकाकर मनाया जश्न
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा करते हुए कहा कि पाक सेना के कहने पर सीजफायर किया गया था. दोनों देशों के बात करें तो पाक और अफगानिस्तान एक-दूसरे पर उकसावे का आरोप लगा रहे हैं.