IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की संभावित टीम, लंबे समय के बाद विराट-रोहित की वापसी
विराट कोहली और रोहित शर्मा
IND vs AUS: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा. यह मैच पर्थ में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभालेंगे. इस मैच में भारतीय टीम लंबे समय के बाद वनडे खेलने उतरेगी. साथ ही इस साल मार्च के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी. यह मैच भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों के लिए भी अहम है. आइए जानते हैं सीरीज के पहले वनडे मैच में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन और कौन से खिलाड़ी बैठेंगे बाहर.
कोहली-रोहित की वापसी
पर्थ वनडे में भारत के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं, कोहली वनडाउन और अय्यर मिडिल ऑर्डर की कमान संभालेंगे. रोहित-कोहली दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने जा रहा हैं. दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार वनडे खेलते नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया है. अब वनडे में दोनों के प्रदर्शन से आगे की तस्वीर तय होगी.
𝙍𝙚𝙖𝙙𝙮. 𝙎𝙚𝙩. 𝙍𝙚𝙡𝙤𝙖𝙙𝙚𝙙 🔃#TeamIndia Captain Shubman Gill and Australian skipper Mitchell Marsh meet ahead of the 1️⃣st ODI 🏆#AUSvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/MBPaB2iL0R
— BCCI (@BCCI) October 18, 2025
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें: New Cricket Format: क्रिकेट में अब नया फॉर्मेंट! देखने को मिलेगा टेस्ट और टी20 का कॉम्बो, लीग से जुड़े कई दिग्गज
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
19 अक्टूबर- पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबर- दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबर- तीसरा वनडे, सिडनी