Vistaar News|फोटो गैलरी|Dhanteras Silver Coin Tips: धनतेरस पर चांदी का सिक्का खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएगा धोखा
Dhanteras Silver Coin Tips: धनतेरस पर चांदी का सिक्का खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएगा धोखा
Dhanteras Silver Coin Tips: धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, लोग विशेषकर चांदी के सिक्के लेना पसंद करते हैं. लेकिन इन सिक्कों की शुद्धता को लेकर सावधानी जरूरी है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Oct 18, 2025 01:40 PM IST
1 / 8
कई बार लोग बिना जांचे-परखे लोकल दुकानों या सड़क किनारे से सिक्के खरीद लेते हैं. बाजार में नकली या मिलावटी चांदी के सिक्कों की भरमार पाई जाती है.
2 / 8
छोटे दुकानदारों द्वारा बेचे जाने वाले सिक्कों की प्योरिटी 80% से भी कम होती है. कुछ सिक्कों को चमकदार दिखाने के लिए निकेल, जिंक या टिन की परत चढ़ाई जाती है.
3 / 8
लोग अक्सर ऑरिजनल बिल नहीं लेते, जिससे बाद में शिकायत करना मुश्किल होता है. कई ज्वेलर जान-पहचान का फायदा उठाकर नकली सिक्के दे देते हैं.
4 / 8
बिना BIS हॉलमार्क वाले सिक्कों की असलियत पहचानना कठिन होता है. ऐसे सिक्कों की रीसेल वैल्यू भी बेहद कम रहती है.
5 / 8
मिलावट वाले सिक्कों में वजन और चमक असली जैसी दिखती है. लेकिन उनकी असली कीमत और शुद्धता बहुत कम होती है.
6 / 8
लोकल दुकानों से खरीदने पर बिल और टैक्स इनवॉइस नहीं मिलता. इससे कानूनी कार्रवाई करना भी लगभग असंभव हो जाता है.
7 / 8
असली सिक्के खरीदने के लिए हमेशा BIS हॉलमार्क देखें. यह शुद्धता और असलियत की गारंटी देता है.
8 / 8
ऑनलाइन खरीदते समय केवल ऑथोराइज्ड वेबसाइट्स या बैंक पोर्टल का उपयोग करें. क्योंकि धनतेरस पर खरीदा गया सिक्का आस्था के साथ निवेश का प्रतीक भी है.