“हमारे रिश्ते में अब कुछ भी अलग नहीं है”, विराट-रोहित को लेकर बोले कप्तान शुभमन गिल

IND vs AUS: प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा कि कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ रिश्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
IND vs AUS Shubman Gill Virat Kohli Rohit Sharma

शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली

IND vs AUS: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है. जहां टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे का पहला मैच कल पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ रिश्तों पर बात की है. बता दें कि इस दौरे पर रोहित की जगह टीम की कमान गिल को सौंप गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा कि कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ रिश्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

हमारे रिश्ते अब भी अलग नहीं

गिल ने रोहित और कोहली के साथ तनाव की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “बाहर जो कहानी चल रही है वो अलग है लेकिन हमारे रिश्ते में अब कुछ भी अलग नहीं है. हम जैसे पहले थे वैसे ही हैं, सब कुछ वैसा ही है. वह बहुत मददगार हैं. अपने वर्षों के अनुभव के बाद अगर वह कोई अवलोकन करते हैं, तो वह मुझे बताते हैं और अगर मुझे उनसे कुछ पूछना होता है, तो मैं जाकर उनसे पूछता हूँ और उनकी राय पूछता हूँ, और पूछता हूँ कि ऐसी स्थिति में वह क्या करते. मुझे सभी के विचार जानना पसंद है, और फिर खेल की अपनी समझ के आधार पर अंतिम निर्णय लेना पसंद है.”

टेस्ट के बाद वनडे टीम की कमान संभेलने पर गिल ने कहा, “यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यह फ़ॉर्मेट की मूल बातों पर वापस लौटने के बारे में है. चुनौती तकनीकी से ज़्यादा मानसिक है, खासकर जब लंबे फ़ॉर्मेट से छोटे फ़ॉर्मेट में बदलाव हो रहा हो. यह वह मानसिक बदलाव है जो आपको कभी-कभी करना पड़ता है, और बुनियादी बातों पर वापस लौटने के कुछ अभ्यास सत्र वास्तव में मददगार होते हैं.”

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की संभावित टीम, लंबे समय के बाद विराट-रोहित की वापसी

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा

ज़रूर पढ़ें