महागठबंधन में ये क्या हो रहा है? एक ही उम्मीदवार ने RJD-VIP से किया नामांकन
नवीन कुमार(File Photo)
Bihar Election 2025 Update: बिहार विधानसभा में महागठबंधन की तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके कारण गठबंधन के प्रत्याशियों में अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रही हैं. यहां मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा सीट से एक ही प्रत्याशी ने आरजेडी और वीआईपी दोनों पार्टियों से नामांकन भर दिया है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग ना होन से बनी दुविधा के कारण ये घटना हुई है.
ई नवीन कुमार ने RJD और VIP से नामांकन भरा
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है, लेकिन महागठबंधन में अब तक सीटों को लेकर बंटवारा नहीं हो सका है. सभी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में दुविधा की स्थिति बनी हुई है. इसका उदाहरण आलमनगर विधानसभा सीट पर देखने को मिला. यहां से ई नवीन कुमार ने आरजेडी और वीआईपी दोनों ही सीटों से नामांकन भर दिया. हालांकि पिछली बार वे आलमनगर विधानसभा सीट से ही आरजेडी के सिंबल पर चुनाव लड़े थे. इस बार ई नवीन कुमार वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार हैं.
8 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने
बिहार में पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है और अभी तक 8 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने आ चुके हैं. इनमें वैशाली से कांग्रेस के संजीव कुमार पहले ही नामांकन भर चुके थे, वहीं 17 अक्टूबर को आरजेडी के अजय कुशवाहा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया.
लालगंज सीट पर आरजेडी ने बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस ने आदित्य कुमार राजा को टिकट दिया है. दरभंगा जिले की गौराबौराम सीट पर आरजेडी के अफजल अली खान और वीआईपी पार्टी के संतोष साहनी आमने-सामने हैं.
वहीं रोसड़ा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को सीपीआई के लक्ष्मण पासवान चुनौती दे रहे हैं. इसी तरह राजापाकर, बिहार शरीफ और बछवाड़ा में कांग्रेस और सीपीआई में टकराव है, जबकि तारापुर में आरजेडी और वीआईपी पार्टी आमने-सामने हैं.
ये भी पढें: बिहार विधानसभा चुनाव में परिवारवाद का बोलबाला, इन नेताओं के रिश्तेदारों को भी मिला टिकट