बिहार में चुनाव से पहले ही NDA की एक सीट हो गई कम, इस पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन हो गया रद्द

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए को बड़ा झटका लगा है. छपरा जिले की मढ़ौरा सीट से सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया है. सीमा सिंह जानी मानी भोजपुरी अभिनेत्री और लोकजन शक्ति पार्टी(रामविलास पासवान) की उम्मीदवार थीं.
Chirag Paswan and Seema Singh.

चिराग पासवान और सीमा सिंह.

Seema Singh nomination cancelled: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हर दिन एक नया सियासी घटना देखने को मिल रही है. बिहार में एनडीए बिना चुनाव लड़े ही एक सीट हार चुकी है. लोजपा(आर) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने से एनडीए को बड़ा झटका लगा है. इसके साथ ही अब इस सीट पर सीधा मुकाबला आरजेडी और जन सुराज पार्टी के बीच होगा.

मढ़ौरा सीट से सीमा सिंह का नामांकन रद्द

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए को बड़ा झटका लगा है. छपरा जिले की मढ़ौरा सीट से सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया है. सीमा सिंह जानी मानी भोजपुरी अभिनेत्री और लोकजन शक्ति पार्टी(रामविलास पासवान) की उम्मीदवार थीं. पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है. अब मढ़ौरा सीट से आरजेडी और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों का सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा.

ये भी पढे़ं: बिहार विधानसभा चुनाव में परिवारवाद का बोलबाला, इन नेताओं के रिश्तेदारों को भी मिला टिकट

एक ही प्रत्याशी ने RJD और VIP से नामांकन भरा

वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में महागठबंधन की तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके कारण गठबंधन के प्रत्याशियों में अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रही हैं. यहां मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा सीट से एक ही प्रत्याशी ने आरजेडी और वीआईपी दोनों पार्टियों से नामांकन भर दिया है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग ना होन से बनी दुविधा के कारण ये घटना हुई है.

इसका उदाहरण आलमनगर विधानसभा सीट पर देखने को मिला. यहां से ई नवीन कुमार ने आरजेडी और वीआईपी दोनों ही सीटों से नामांकन भर दिया. हालांकि पिछली बार वे आलमनगर विधानसभा सीट से ही आरजेडी के सिंबल पर चुनाव लड़े थे. इस बार ई नवीन कुमार वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

ज़रूर पढ़ें