‘दीये-मोमबत्ती पर खर्च क्यों करना? क्रिसमस से सीखो…’, अखिलेश यादव के बयान पर बवाल

Akhilesh Yadav On Diwali: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन का विरोध करने वाले, अयोध्या को सालों तक अंधेरे में रखने वाले और यहां तक कि राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले आज दीपोत्सव के लिए शहर की सजावट का विरोध कर रहे हैं. जब उन्होंने सैफई में जश्न मनाया जिससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ, इस पर उन्हें गर्व महसूस हुआ
Akhilesh Yadav On Diwali ayodhya deepotsav controversial statement bjp against

अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी प्रमुख

Akhilesh Yadav On Diwali: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान से देश भर में हडकंप मचा हुआ है. दिवाली पर दिए उनके बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमें मोमबत्तियों पर पैसे क्यों खर्च करना है. क्रिसमस से सीखना चाहिए. इस बयान को लेकर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘क्रिसमस के दौरान सभी शहर जगमगा उठते हैं’

यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार (18 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एक मीडियाकर्मी ने अखिलेश यादव से सवाल किया अयोध्या दीपोत्सव में इस बार दीयों की जगह मोमबत्ती जलाई जाएंगी और इनकी संख्या में भी कमी की गई है. इस पर आपका क्या कहना है? सवाल के जवाब में सपा प्रमुख ने कहा कि मैं कोई सुझाव नहीं देना चाहता लेकिन मैं भगवान राम के नाम जरूर सलाह दूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया में क्रिसमस के दौरान सभी शहर जगमगा उठते हैं और ये सिलसिला महीनों तक चलता है. हमें उनसे सीखना चाहिए. क्यों दीयों और मोमबत्तियों पर खर्च करना चाहिए? क्यों इतना दिमाग लगाना? हम इस सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं? इसे हटा देना चाहिए. हमारी सरकार आएगी तो बहुत सुंदर रोशनी कराएंगे.

बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन का विरोध करने वाले, अयोध्या को सालों तक अंधेरे में रखने वाले और यहां तक कि राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले आज दीपोत्सव के लिए शहर की सजावट का विरोध कर रहे हैं. जब उन्होंने सैफई में जश्न मनाया जिससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ, इस पर उन्हें गर्व महसूस हुआ. अयोध्या में जहां हजारों छोटे-बड़े दुकानदार रोजी-रोटी कमा रहे हैं तो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले ही NDA की एक सीट हो गई कम, इस पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन हो गया रद्द

26 लाख दीयों से जगमग होंगे सरयू के घाट

रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव का ये 9वां साल है. दीवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को सरयू नदी के किनारे बने 56 घाटों पर 26 लाख 11 हजार 101 दीये जलाए जाएंगे. साल 2017 में दीपोत्सव की शुरुआत 1.71 लाख दीयों के साथ हुई थी. राम की पैड़ी, राजघाट, गुप्तार घाट में दीपोत्सव को मनाया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें