कांग्रेस संगठन का काम सांप फटका जैसा है…पुरंदर मिश्रा ने दीपक बैज और पार्टी पर कसा तंज

CG News: विधायक पुरंदर मिश्रा ने PCC दीपक बैज और कांग्रेस संगठन पर तंज कसते हुए कहा कि दीपक बैज में परिपक्वता नहीं है. दिवाली का त्यौहार है, लक्ष्मी धनवंतरी भगवान की पूजा करें. कांग्रेस संगठन का काम सांप फटका जैसा है.
CG News

पुरंदर मिश्रा और PCC चीफ दीपक बैज

CG News:  कांग्रेस पार्टी ने संगठन को जमीनी स्तर पर पुनर्गठित करने के लिए ‘नए सिरे से सृजन अभियान’ की शुरुआत कर दी है. वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दिवाली के बाद जिला अध्यक्षों के नामों के ऐलान की बात कही है. प्रदेश में कांग्रेस के संगठन सृजन को लेकर लगातार सियासत हो रही है. इसी बीच विधायक पुरंदर मिश्रा ने दीपक बैज और पार्टी को लेकर निशाना साधा है.

कांग्रेस संगठन का काम सांप फटका जैसा है – पुरंदर मिश्रा

विधायक पुरंदर मिश्रा ने PCC दीपक बैज और कांग्रेस संगठन पर तंज कसते हुए कहा कि दीपक बैज में परिपक्वता नहीं है. दिवाली का त्यौहार है, लक्ष्मी धनवंतरी भगवान की पूजा करें. कांग्रेस संगठन का काम सांप फटका जैसा है. किसी की तुलना फटाके से ना करें. बम फट गया, तो आंख चौंधिया जाएगा.

कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान जल्द

जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि इसी महीने जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान होगा. AICC के पर्यवेक्षकों ने हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी है.वहीं जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में अहम बैठक होगी. फिर दिवाली बाद जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर खूब बरसा पैसा, छत्तीसगढ़ में 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां बिकीं, 2000 करोड़ से ज्यादा का हुआ व्यापार

6 नामों का पैनल भेजा गया

बता दें कि इस बार कांग्रेस जिलाध्यक्षों को चुनने के लिए AICC ने पर्य़वेक्षक नियुक्त किए थे. जिन्हें जिलों में पद के दावेदारों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर समन्वय करने की जिम्मेदारी मिली थी. जिलाध्यक्ष के लिए पहली बार हर जिले से 6 नामों का पैनल भेजा गया है. पर्यवेक्षकों की सूची के आधार पर ही इस बार जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल होंगे.

ज़रूर पढ़ें