एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने दिया बेटे को जन्म, पति राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

Parineeti Chopra And Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर किलकारी गूंज गई है. परिणीति ने बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी खुद राघव ने सोशल मीडिया पर दी है.
parineeti_raghav

परिणीति-राघव बने माता-पिता

Parineeti Chopra Gave Birth To Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. यह खुशखबरी पति राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए शेयर की है.

परिणीति-राघव के घर गूंजी किलकारी

AAP नेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘फाइनली! हमारा बेटा आ गया! हमें सच में याद ही नहीं कि इस नन्हे मेहमान के आने से पहले हमारी जिंदगी कैसी थी! हमारी बाहें भरी हैं और हमारे दिल उससे भी ज्यादा भरे हुए हैं. पहले हमारे पास एक-दूसरे का साथ था, अब हमारे पास सब कुछ है. प्यार और आभार के साथ, परिणीति और राघव.’

आज ही एडमिट हुई थीं परिणीति

बता दें कि आज ही परिणीति चोपड़ा के अस्पताल में एडमिट होने की खबर सामने आई थी. उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब बेबी बॉय को जन्म देने के बाद फैंस की बधाइयों का तांता लग गया है.

अगस्त में परि ने की थी प्रेगनेंसी अनाउंस

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अगस्त में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सबको बताया था. उन्होंने 25 अगस्त 2025 को इंस्टाग्राम पर एक केक की फोटो शेयर की थी, जिसमें लिखा था- ‘1+1=3.’ साथ ही केक पर नन्हे पैरों के निशान भी बने थे. 

ये भी पढ़ें- Diwali 2025 Fashion: दिवाली में चाहिए सेलेब्स लुक? तो कॉपी करें कपूर खानदान की ‘लाडली’ के ये स्टाइल

साल 2023 में हुई थी परि-राघव की शादी

बता दें कि साल 2023 में यह कपल शादी के बंधन में बंधा था. परिणीति और राघव चड्ढा ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था. इसके बाद साल 2023 में कपल ने ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. राजस्थान के उदयपुर में परि और राघव की शादी का जोरदार जश्न कई दिनों तक चला था, जिसकी फोटोज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. 24 सितंबर 2023 को दोनों ने सात फेरे लिए थे.

ज़रूर पढ़ें