मुंबई से बिहार आ रही ट्रेन से गिरे 3 यात्री, 2 की मौत और एक की हालत गंभीर; त्योहार में भारी भीड़ के कारण हुआ हादसा
File Photo
Bihar Train Accident: मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से 3 यात्रियों के गिरने से हादसा हो गया. इसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बिहार के लिए रवाना हुई थी. लेकिन तभी नासिक रोड रोड रेलवे स्टेशन से कुछ दूर आगे जाने पर हादसा हो गया. तीनों यात्री मुंबई से बिहार लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.
त्योहार और बिहार चुनाव के कारण ट्रेनों में भारी भीड़
cc. हालांकि हादसे का शिकार हुए लोग चुनाव के कारण वापस लौट रहे थे या फिर त्योहारों मनाने के लिए वापस आ रहे थे, इसका पता अब तक नहीं चल सका है. हादसे में मरने वाले युवकों की उम्र लगभग 30 से 35 साल थी. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. नासिक रोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
छठ पूजा पर बड़ी संख्या में लोग बिहार लौटते हैं
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में दीपावली और छठ पूजा पर बिहार के रहने वाले लोग बड़ी संख्या में वापस लौटते हैं. हर साल ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है, लेकिन इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव के कारण भीड़ पहले से भी ज्यादा हो गई है.
ये भी पढे़ं: लालू आवास के सामने कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रोए आरजेडी नेता, संजय यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया