26 लाख 11 हजार 101 दीपों से जगमग हुई अयोध्या, 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बने, राम की पैड़ी पर लेजर लाइट शो

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'यूपी में आज कानून का राज है. भाजपा की 8 साल की सरकार के बाद यूपी माफिया और गुंडाराज से मुक्त हो चुका है. पहले जहां गोलियां चलती थीं, आज वहां दीप जल रहे हैं.'
Laser show organised during Deepotsav in Ayodhya

अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान लेजर शो का आयोजन.

Ayodhya Diwali: अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है. यहां 26 लाख 11 हजार 101 दीपक जलाए गए. ड्रोन से दीपों की काउंटिंग की जा रही है. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर मे दीप जलाए और फिर सरयू की महाआरती में शामिल हुए. इसके अलावा राम की पैड़ी में लेजर शो चलाया जा रहा है.

अयोध्या में मनाया जा रहा 9वां दीपोत्सव मनाया

अयोध्या में लगाताार 9वां दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर जैसे त्रेता युग में श्रीराम के अयोध्या लौटने पर उनका स्वागत किया गया था, उसी तरह सीएम योगी ने श्रीराम का स्वागत कर राजतिलक किया. 9वें दीपोत्सव पर 2 विश्व रिकॉर्ड बन चुके हैं. इनमें 26 लाख 11 हजार 101 दीपक एक साथ जलाना, सरयू तट पर 2128 अर्चक सरयू की महाआरती शामिल हैं. इसके अलावा 1100 ड्रोन से विशेष शो किया गया.

‘जहां गोलियां चली थीं, वहां दीप जल रहे’

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘यूपी में आज कानून का राज है. भाजपा की 8 साल की सरकार के बाद यूपी माफिया और गुंडाराज से मुक्त हो चुका है. पहले जहां गोलियां चलती थीं, आज वहां दीप जल रहे हैं. राम मंदिर आंदोलन के दौरान सपा ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. हम दीप जलवा रहे हैं. कांग्रेस ने तो राम को ही मिथक बता दिया था. लेकिन अब अयोध्या का विकास हो रहा है. देशभर से लोग यहां प्रभु राम के दर्शन करने आ रहे हैं.

राम राज्य की अवधारणा नए भारत के साथ नए उत्तर प्रदेश में दिख रही

सीएम योगी ने कहा कि राम राज्य की अवधारणा अब नए भारत के साथ ही नए उत्तर प्रदेश में दिख रही है. उन्होंने कहा, ‘अब गरीब के घर में शौचालय और छत मिल रही है. घर के रसोई में जलाने के लिए उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है.’

ये भी पढे़ं: लालू आवास के सामने कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रोए आरजेडी नेता, संजय यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया

ज़रूर पढ़ें