छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, 2.23 लाख गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे, क्या है ‘नियद नेल्लानार’ योजना, जिसके हितग्राहियों को मिलेगी प्राथमिकता

CG News: दीपावली के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी खुशखबरी दी है. प्रदेश में 2.23 लाख गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे. सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
Chhattisgarh government gas connection 2.23 lakh cm vishnudeo sai thanks to pm Narendra modi

छत्तीसगढ़ सरकार का दिवाली पर तोहफा, बांटे जाएंगे 2.23 लाख गैस कनेक्शन

CG News: दिवाली के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में 2.23 लाख गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे. भारत सरकार की ओर से राज्य को इसके लिए टारगेट मिला है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.

‘जिला उज्ज्वला समिति’ बनाई जाएगी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द योजना को लागू किया जाए. इस गैस कनेक्शन के वितरण के लिए हर जिले में ‘जिला उज्ज्वला समिति’ बनाई जाएंगी. ये समिति आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता की निगरानी करेगी. आवेदन 7 दिनों के भीतर जमा कराए जाएंगे और पात्र परिवार को 15 दिनों के भीतर गैस कनेक्शन मिल जाएगा. इस समिति की अध्यक्षता जिला कलेक्टर करेंगे. कलेक्टर ने सभी गैस आपूर्तिकर्ता कंपनी के साथ बैठक करके लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

‘नियद नेल्लानार’ के हितग्राहियों को प्राथमिकता

गैस कनेक्शन के वितरण में ‘नियद नेल्लानार’ के हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अंतर्गत बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा जिले के गांव के हितग्राहियों को लाभ मिलेगा. इसके तहत 34 हजार 425 परिवारों को चिह्नित किया गया है. विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: आकर्षी कश्यप ने चेक ओपन इंटरनेशनल चैलेंज में जीता कांस्य पदक, रोमांचक मुकाबले में डेनमार्क की खिलाड़ी से किया संघर्ष

क्या है ‘नियद नेल्लानार’ योजना?

‘नियद नेल्लानार’ योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसकी शुरुआत साल 2024 में की गई थी. इसका उद्देश्य नक्सल प्रभावित जिलों में लोगों को तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. इस योजना के तहत गांव के एक किमी के दायरे में बुनियादी सुविधाएं और लाभ प्रदान किया जाए. इस योजना के अंतर्गत बीजापुर, सुकमा, कांकेर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर को शामिल किया गया है.

ज़रूर पढ़ें