CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बिगड़ेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम की खबर
CG Weather News: छत्तीसगढ़ से मानसून चला गया है, लेकिन मौसम अभी भी बारिश वाला है. इसकी मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी में बन रहा एक नया वेदर सिस्टम है. मौसम विभाग के मुताबिक यह सिस्टम 24 अक्टूबर के आसपास लो-प्रेशर एरिया में बदल सकता है, जिसका राज्य के मौसम पर काफी असर पड़ेगा. इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में 21, 22, 23 और 24 अक्टूबर को मौसम ज्यादा खराब रहने का अनुमान जताया है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 20 से लेकर 24 अक्टूबर के दौरान गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 अक्टूबर को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने या बारिश की संभावना जताई है.
गरज-चमक की दी चेतावनी
मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 अक्टूबर को ही रायपुर, बालोदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है. कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं. 24 अक्टूबर को भी सूबे के अधिकांश हिस्सों में मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने का अनुमान है.