दिवाली के बाद Delhi-NCR की हवा हुई जहरीली, कई इलाकों में जल रही आखें, AQI 900 के पार
दिल्ली बनी गैस चेंबर
Delhi: दिवाली के त्योहार के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद ख़तरनाक हो गई है. पटाखों और धीमी हवा के कारण पूरा इलाका एक ‘गैस चैंबर’ जैसा बन गया है. कई इलाकों में लोगों का सास लेने में भी परेशानी हो रही है और कई जगह आंखें जल रही हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आँकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 531 तक पहुँच गया है, जो ‘गंभीर’ केटेगरी में आता है. वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स कई इलाकों में तो 550 के भी पार चला गया है. पूसा दिल्ली में AQI 990 के पार हो गया है.
गाजियाबाद और नरेला का बुरा हाल
इस प्रदूषण का सबसे ज़्यादा असर नरेला इलाके में देखा गया, जहां AQI 551 तक पहुँच गया है. वहीं, गाजियाबाद में भी एयर क्वालिटी बहुत खराब है और AQI 402 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ केटेगरी में आता है. इस ज़हरीली हवा के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद, नरेला और आस-पास के इलाकों में लोगों की आँखों में जलन हो रही है, और साँस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है. हवा में मौजूद ज़हरीले कण (PM 2.5 और PM 10) स्वास्थ्य के लिए बड़ा ख़तरा बन गए हैं.
क्या है वजह?
दिवाली पर हुई आतिशबाजी, पराली जलाना और धीमी हवा का चलना प्रदूषण बढ़ने के मुख्य कारण हैं. हवा में ठहराव के कारण ज़हरीला धुआँ ऊपर नहीं उठ पा रहा है और ज़मीन के नज़दीक एक धुंध (स्मॉग) की चादर बन गई है. विशेषज्ञों की मानें तो बहुत ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करें. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों वाले लोगों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.