Bhai Dooj 2025: आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग में बहनें लगाएंगी भाई को टीका, जानें उपाय और राशि अनुसार शुभ गिफ्ट

Bhai Dooj 2025: इस साल 23 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन बहनें आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग में भाई के माथे पर तिलक लगाएंगी. जानें इस दिन का उपाय और राशि अनुसार शुभ गिफ्ट-
bhaidooj

भाई दूज

Bhai Dooj 2025: हर साल दिवाली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस साल इस पर्व पर आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में पड़ रहा है.

भाई दूज 2025

इस साल भाई दूज का त्योहार 23 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर की रात 8:17 से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर की रात 10:47 तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि होने के कारण भाई दूज और यम द्वितीया 23 तारीख को मनाई जाएगी. इस साल भाई दूज के मौके पर आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में पड़ रहा है. शास्त्रों में इस संयोजन को भाई की लंबी आयु, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का कारक माना गया है.

जानें भाई दूज का शुभ मुहूर्त

इस साल भाई दूज पर तिलक लगाने के लिए अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:15 से 1:30 बजे तक रहेगा. वहीं, शाम 5 बजे से 6 बजे तक शुभ चौघड़िया का समय भी उत्तम रहेगा.

जानें भाई दूज का शुभ उपाय

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भाई-बहन को मिलकर आर्थिक उन्नति के लिए 5 गोमती चक्र पर केसर और चंदन से ‘श्रीं ह्रीं श्री’ लिखकर पूजन करना चाहिए. वहीं, पूजा करने के बाद इन्हें अलमारी या धन रखने के स्थान पर स्थापित करना चाहिए.

राशि अनुसार शुभ गिफ्ट

  • मेष- लाल रंग की वस्तु देना शुभ माना गया है. इससे भाई-बहन के रिश्ते में उत्साह और जोश बढ़ता है.
  • वृषभ- सफेद रंग की वस्तु या मिठाई देने से रिश्ते में प्यार और मधुरता बनी रहती है.
  • मिथुन- हरे रंग का पौधा गिफ्ट करने से रिश्ते में ताजगी और नई ऊर्जा आती है.
  • कर्क- पढ़ाई-लिखाई यानी अध्य्यन की सामग्री देने से भाई के ज्ञान में और सफलता में वृद्धि होती है.
  • सिंह- लाल रंग के कपड़े गिफ्ट करने से आत्मविश्वास और प्रेम बढ़ता है.
  • कन्या- सोना, चांदी या हीरे से जुड़ा गिफ्ट समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है.
  • वृश्चिक- मरून रंग के कपड़े या शोपीस देने से रिश्ते में भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है.
  • धनु- सोने-चांदी का सामान या चॉकलेट देने से खुशहाली और अपनापन बढ़ता है.
  • मकर: ऊनी कपड़े गिफ्ट करने से स्नेह बढ़ता है.
  • कुंभ: पीले कपड़े देने से जीवन में उत्साह और सकारात्मकता आती है.
  • मीन: नीले रंग के कपड़े या शोपीस देने से रिश्ते में गहराई और विश्वास बढ़ता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं ओर अलग-अलग सोर्स पर आधारित है.

ज़रूर पढ़ें