बिहार में NDA के बाद अब महागठबंधन भी चुनाव लड़े बिना एक सीट ‘हार’ गया, VIP प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द
महागठबंधन के नेता(File Photo)
Bihar Election 2025: बिहार में एनडीए के बाद अब महागठबंधन भी चुनाव लड़े बिना ही एक सीट हार गया है. मतलब यह कि वीआईपी के एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है. सुगौली विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के मौजूदा विधायक और विकासशील इंसान पार्टी(VIP) के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द हो गया है. अब इस सीट पर एनडीए और प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पार्टी के बीच सीधी टक्कर होगी.
इस कारण से रद्द हुआ नामांकन
शशि भूषण सिंह इस समय आरजेडी से सुगौली विधानसभा से विधायक हैं. लेकिन महागठबंधन में वे वीआईपी सीट से प्रत्याशी थे. चुनाव आयोग में वीआईपी क्षेत्रीय दल के रूप में दर्ज है. ऐसे में उन्हें नामांकन के लिए 10 प्रस्तावकों को लेकर जाना था, लेकिन वो आरजेडी को ध्यान में रखकर सिर्फ एक प्रस्तावक के साथ नामांकन भरने गए थे. इसलिए उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.
NDA और जन सुराज में सीधा मुकाबला
सुगौली में वीआईपी प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद अब सीधा मुकाबला एनडीए की चिराग पासवानी की पार्टी के उम्मीदवार और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के बीच होगा. लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता और जन सुराज पार्टी के अजय झा एक दूसरे के खिलाफ सियासी मैदान में होंगे.
NDA के उम्मीदवार का नामांकन हुआ था रद्द
इसके पहले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ा झटका लगा था. छपरा जिले की मढ़ौरा सीट से सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया था. सीमा सिंह जानी मानी भोजपुरी अभिनेत्री और लोकजन शक्ति पार्टी(रामविलास पासवान) की उम्मीदवार थीं. अब मढ़ौरा सीट से आरजेडी और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों का सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा.
ये भी पढे़ं: ‘ई गजब आदमी है भाई, ऐसी हरकत क्यों कर रहे?’ नीतीश कुमार के महिला प्रत्याशी को माला पहनाने पर तेजस्वी ने कसा तंज