‘मैंने राज्यसभा का ऑफर ठुकरा दिया’, खेसारी लाल यादव बोले- पवन सिंह से BJP ने टिकट छीन लिया था

Khesari Lal Yadav On Pawan Singh: खेसारी लाल ने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर बताया कि वह 3 दिनों तक डिप्रेशन में थे. इतना बड़ा डिसीजन एक घंटे में लिया.
Kheshari Lal Yadav reacts to Pawan Singh’s comment during Bihar Elections

खेसारी लाल यादव(File Photo)

Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. नेताओं ने की बयानबाजी ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. इस बीच भोजपुरी स्टार और छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि मैंने राज्यसभा सीट का ऑफर ठुकरा दिया है.

‘मैं नेता नहीं बनना चाहता था’

टीवी 9 को दिए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने कहा कि मुझे सभी कुछ आसानी से मिला. खेसारी ने बताया, ‘मुझे आसानी से राज्यसभा मिल सकता था. लेकिन मैंने मना कर दिया. मुझे आसानी से कुछ भी मिल सकता था. मैंने बहुत मेहनत पहले ही कर ली है. अब मेरे लिए वो सारी चीजें आसान हो जाती हैं. मेहनत करने वालों के लिए मुश्किल कुछ भी नहीं है. मैं नेता बनना चाहता ही नहीं था. मैं राजनीति से दूर था. मेरी ज्यादा कोई खास रुचि नहीं थी. ना मैं जीवन में कभी राजनीतिज्ञ बन पाऊंगा.’

‘3 दिन तक डिप्रेशन में रहा’

खेसारी लाल ने चुनाव लड़ने को लेकर बताया कि वह 3 दिनों तक डिप्रेशन में थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे इतना बड़ा डिसीजन एक घंटे में लिया. मैं 3 दिनों तक डिप्रेशन में रहा. सभी लोगों ने कहा कि अब वापस नहीं हो सकते. इसलिए फिर मैं पीछे नहीं हटा. मेरा करियर बूम पर था. मुझे लोगों ने बड़ी-बड़ी उपाधि दी. खेसारी लाल यादव ट्रेंडिंग स्टार, जलवा पैदा करने की मशीन. लोगों ने मेरे अलग-अलग नाम रख दिए. मेरा कार्यक्षेत्र इतना प्यारा था कि मुझे आराम से पैसे मिल जाते थे. मैं 2 घंटे की मेहनत करता था और पैसे ही पैसे मिलते थे.’

पवन सिंह से टिकट छीन लिया गया था

खेसारी लाल ने बताया कि वे मांझी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘मैं मांझी सीट से चुनाव लड़ना चाहता था. मांझी में मेरा ससुराल है. अचानक से छपरा हो गया. पार्टी का फैसला है. इसलिए जो पार्टी ने फैसला किया है, वो मुझे मंजूर है.’

इसके अलावा खेसारी लाल यादव पवन सिंह को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था. लेकिन बाद में बीजेपी ने टिकट छीन लिया था.

‘बेचने वाला नहीं खरीदने वाला गुनहगार है’

वहीं अश्लील गाने बनाने को लेकर भी खेसारी लाल यादव ने बात की. खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘यह एक मार्केट है. इस धरती पर संत भी हैं. वैश्यावृत्ति भी है. यहां दारू और दूध दोनों पीने वाले लोग हैं. यहां वेज और नॉनवेज खाने वाले भी हैं. मैं एक दुकानदार हूं. मुझे सब बेचना पड़ता है. अगर आपको कुछ नहीं पसंद है तो आप उसे मत लीजिए.’

ये भी पढे़ं: तेजस्वी यादव को CM कैंडिडेट बनाने से महागठबंधन को हो सकते हैं ये फायदे?

ज़रूर पढ़ें