दिवाली पर दिल्लीवालों ने फूंके 500 करोड़ के पटाखे, पाकिस्तान के कई शहरों का बजट भी पड़ जाएगा कम
Diwali crackers sale: इस दिवाली दिल्ली में पटाखों की बिक्री इतनी ज़्यादा हुई कि दिल्लीवासियों ने अकेले ही पटाखों पर करोड़ों रुपये खर्च डाले. ये रकम पाकिस्तान के कई बड़े शहरों की मासिक कमाई से भी ज्यादा है.
इस साल दिवाली के मौके पर देश भर के लोगों ने खूब पटाखे खरीदे, जहां पटाखों की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
केवल दिल्लीवालों ने दिवाली पर करीब 500 करोड़ रुपये के पटाखे फोड़े.
यह रकम पाकिस्तान के कराची (₹350 करोड़), लाहौर (₹320 करोड़) और इस्लामाबाद (₹270 करोड़) के मासिक नगर राजस्व से भी अधिक है.
दिल्ली में एक रात में खर्च हुई यह राशि पाकिस्तान के इन शहरों की कई महीनों की कमाई के बराबर है.
भारत में पटाखों की बिक्री से न केवल उत्साह बढ़ता है, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है.
इस साल पर्यावरण नियमों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भारी मात्रा में पटाखों की बिक्री हुई.
दिवाली में लोग सिर्फ पटाखे नहीं खरीदे बल्कि रोशनी, सजावट, मिठाइयां, कपड़े और उपहार जैसे क्षेत्रों में भी लोग करोड़ों रुपये खर्च किए.
दिल्ली में पटाखों पर खर्च की गई राशि ने त्योहारों के दौरान आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया
पाकिस्तान के शहरों में महंगाई और ऊर्जा संकट के कारण लोग त्योहारों में भी सादगी बरतते हैं.
यह तुलना दोनों देशों के सांस्कृतिक और आर्थिक अंतर को उजागर करती है.